छ.ग. हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी एडमिशन 2023-24🟡 छ.ग. हेमचंद यादव विश्वविद्यालय से संबद्धता प्राप्त महाविद्यालयों में सत्र 2023-24 के अंतर्गत नियमित स्नातक प्रथम वर्ष प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन फॉर्म प्रारंभ किया गया है, प्रवेश प्रक्रिया हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की तिथियाँ निचे दर्शायी गई है-
⚪इस विश्वविद्यालय में अध्ययन करने के इच्छुक युवा/युवती प्रथम वर्ष के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है
| ✔ऑनलाइन आवेदन प्रारंभिक दिनांक | 01 जून 2023 |
|---|---|
| ✔ऑनलाइन आवेदन अंतिम दिनांक | 15 जून 2023 |
| ✔मेरिट सूची जारी दिनांक | 16 जून 2023 |
| ✔मेरिट सूची बाद महाविद्यालय में प्रवेश दिनांक | 16 से 20 जून 2023 तक |
►➤ छात्र/छात्राएं उपरोक्त लिंक के माध्यम से सर्वप्रथम रजिस्ट्रेशन करेंगे फिर यूजर आईडी एवं पासवर्ड प्राप्त कर आवेदन फॉर्म भरेंगे ||
►➤ प्रत्येक विद्यार्थी अधिकतम एक बार में 05 महाविद्यालयों हेतु प्रवेश आवेदन फॉर्म भर सकेंगे ||
►➤ मेरिट सूची जारी होने के बाद विद्यार्थी का नाम आने पर अनिवार्य रूप से प्रवेश ले ||
►➤ यदि विद्यार्थी का नाम लिस्ट में नहीं आता है तो वे पुनः आवेदन कर सकते है, इस बार उन्हें आईडी एवं पासवर्ड बनाने की आवश्यकता नहीं होगी, पिछली आईडी एवं पासवर्ड से ही आवेदन करेंगे ||
👉नवीनतम कलर फोटो
👉स्वयं का हस्ताक्षर
👉कक्षा 12वीं का रिजल्ट (इन्टरनेट प्राप्त रिजल्ट भी चलेगा)
👉निवास प्रमाण पत्र तथा जाति प्रमाण पत्र





ग्रुप में जुड़ें तथा youtube चैनल को Subscribe करें