Advertisement

Type Here to Get Search Results !

छ.ग. एकलव्य विद्यालय कक्षा 6वीं एडमिशन 18 मार्च से ऑनलाइन। Cg Eklavya School Admission 2024.

Cg Eklavya School Class 6th Admission 2024 cg-eklavya-school-class-6th-admission-2024

छ.ग. एकलव्य विद्यालय एडमिशन 2024 छत्तीसगढ़ राज्य में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में शिक्षण सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन एवं प्रवेश परीक्षा की ऑफिसियल सूचना जारी की गई है. Cg Eklavya School Class 6th Admission 2024 देखें कब से ऑनलाइन आवेदन शुरू की जाएगी. एकलव्य विद्यालय कक्षा 6वीं में एडमिशन के लिए बच्चों को EMRSST प्रवेश परीक्षा पास करनी होती है।



🟥छ.ग. एकलव्य विद्यालय एडमिशन 2024-25
विभाग का नाम छ.ग. राज्य स्तरीय आदिम जाति कल्याण, आवासीय एवं शैक्षणिक संस्थान समिति, रायपुर (छ.ग.)
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
कौन अप्लाई कर सकता है? कक्षा 5वीं पास छात्र/छात्रा
👍विभागीय विज्ञापन
अप्लाई ऑनलाइन लिंक

🟥 महत्वपूर्ण दिनांक (Important dates)
✔ऑनलाइन आवेदन दिनांक 18 मार्च 2024
✔ऑनलाइन आवेदन अंतिम दिनांक 18 अप्रैल 2024
✔ऑनलाइन भरे गए फॉर्म में त्रुटि सुधार दिनांक 19 से 26 अप्रैल 2024
✔परीक्षा दिनांक 18 मई 2024

🟥 आयु सीमा (Age Limit)
न्यूनतम आयु अधिकतम आयु
10 वर्ष 13 वर्ष

👉 आयु की गणना 31 मार्च/01 अप्रैल 2024 के अनुसार की जाएगी। आरक्षित वर्ग [ST/SC/OBC] को नियमानुसार आयु में छूट प्रदान की गई है।


🟥 आवेदन फीस (Application Fees)
सभी वर्ग
निःशुल्क

🟥 शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification)
पद नाम शैक्षणिक योग्यता
कक्षा 6वीं प्रवेश परीक्षा [एकलव्य विद्यालय] ✔मान्यता प्राप्त संस्था से कक्षा 5वीं पास होना चाहिए।

🟥 अप्लाई कैसे करें?

👉──➤ ऑनलाइन आवेदन करना होगा, (लिंक एक्टिव)


🟥 परीक्षा पैटर्न (कक्षा 6वीं हेतु)
विषय नाम प्रश्न संख्या अंक
मानसिक क्षमता विकास 50 50
अंकगणित 25 25
भाषा टेस्ट 25 25
कुल 100 100

परीक्षा के लिए समय 02 घंटे की होगी तथा दिव्यांग बच्चे के लिए 30 मिनट अतिरिक्त दिया जायेगा।


🟥 ऑनलाइन हेतु आवशयक दस्तावेज-

आवेदक का आधार कार्ड तथा मोबाइल नंबर एवं हस्ताक्षर।

आवेदक का कक्षा 5वीं अंकसूची।

आवेदक का रंगीन फोटो।

आवेदक का निवास प्रमाण पत्र एवं जाति प्रमाण पत्र।



🟥 महत्वपूर्ण उपयोगी लिंक

Top Post Ad

Below Post Ad