Message here

Advertisement

header-ads-sabkhojo
Type Here to Get Search Results !

छ.ग. पोस्ट मैट्रिक कॉलेज छात्रवृत्ती ऑनलाइन आवेदन शुरू। Cg Post Matric Scholarship 2024

Cg Post Matric Scholarship 2024 cg-college-scholarship-2024

छ.ग. कॉलेज स्कॉलरशिप 2024-25Cg Post Matric Scholarship Online 2024-25 छत्तीसगढ़ राज्य में संचालित सभी सरकारी एवं प्राइवेट कॉलेजों में cg college scholarship 2023-24 अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछला वर्ग विद्यार्थियों के लिए संचालित की जाती है। शैक्षणिक वर्ष 2024-25 से एससी (SC) और एसटी (ST) आवेदकों के लिए छत्तीसगढ़ पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति आवेदन करने के लिए एनएसपी (National Scholarship Portal) वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) अनिवार्य है । एससी (SC) और एसटी (ST) आवेदक एनएसपी (NSP) ओटीआर (वन टाइम रजिस्ट्रेशन) नंबर प्राप्त करने का लिंक निचे दिया गया है। छात्रवृत्ति के लिए छत्तीसगढ़ राज्य में अध्ययनरत एससी, एसटी और ओबीसी छात्रों के लिए ऑनलाइन छात्रवृत्ति आवेदन 09/09/2024 से 30/10/2024 तक आमंत्रित किया जाएगा।

नोट! सबसे पहले NSP (National Scholarship Portal) में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर नंबर प्राप्त करें फिर छ.ग. पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें।



WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Post Rating
🔴 छ.ग. पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप 2024-25
विभाग का नाम कार्यालय आयुक्त, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास
छात्रवृत्ति का नाम पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
कौन कर सकता है आवेदन? कॉलेज के विद्यार्थी
मिलने वाली राशि 2000/-रु. से 5000/-रु.
कौन ऑनलाइन अप्लाई कर सकता है? सम्पूर्ण छ.ग. निवासी


🔴 महत्वपूर्ण दिनांक (Important dates)
✔ऑनलाइन आवेदन प्रारंभिक दिनांक 09 सितम्बर 2024
✔ऑनलाइन आवेदन अंतिम दिनांक 30 अक्टूबर 2024

🔴छात्रवृत्ति ऑनलाइन हेतु निर्देश

▶आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना अति अनिवार्य है |

▶बैंक खाता में आधार सीडिंग होना अनिवार्य है |



🔴 आवेदन फीस (Application Fees)
सभी वर्ग
निःशुल्क

🔴 शैक्षणिक योग्यता
छात्रवृत्ति नाम शैक्षणिक योग्यता
कॉलेज छात्रवृत्ति ■ आवेदक को कॉलेज में अध्ययनरत होना चाहिए।


🔴 ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

➲ ऑनलाइन आवेदन लिंक निचे दिया गया है [पहले NSP में वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करना होगा]

★ सबसे पहले आपको NSP (National Scholarship Portal) में वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करना होगा, जिसका लिंक ऊपर दिया गया है
★ NSP में रजिस्ट्रेशन करने के लिए दिए गए लिंक को क्लिक करें। आपके सामने NSP की एक नई विंडो ओपन होगी
★ NSP पोर्टल पर आप अपनी समस्त जानकारी भरेंगे, जैसे मोबाइल नंबर ईमेल आईडी और अपनी जानकारी डालेंगे और Ekyc करेंगे।
★ NSP में सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन होने की बाद छत्तीसगढ़ पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ती फॉर्म को ऑनलाइन भरें।

Note! यदि आप ऑफलाइन आवेदन नहीं कर पाते तो अपने नजदीकी ऑनलाइन सेंटर से संपर्क करें।



🔴 ऑफलाइन आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज (Documents)

आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन उपलब्ध हो।

निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन उपलब्ध हो।

➲ जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन उपलब्ध हो।

कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं की अंकसूची।

➲ अंतिम वर्ष कॉलेज की अंकसूची

➲ आधार कार्ड तथा राशन कार्ड।

पासपोर्ट साइज कलर फोटो

कॉलेज में प्रवेश की फीस रसीद

प्रवेश क्रमांक/रसीद क्रमांक एवं दिनांक

मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी

बैंक पासबुक (बैंक खाता आधारकार्ड तथा मोबाइल नंबर से लिंक हो) अंकसूची और आधार कार्ड में सभी जानकारी एक जैसा होना चाहिए।



🔴 अन्य लिंक/डाउनलोड👇 (Downloads)

📣 जरुरी सूचना ! 📣

Avatar

🚀हमारी वेबसाइट (sabkhojo.in) सरकार द्वारा प्रवर्तित वेबसाइट नहीं है और न ही इसका किसी सरकारी मंत्रालय से कोई लेना-देना है।


🚀यह ब्लॉग किसी विशेष व्यक्ति द्वारा चलाया जाता है जो सरकारी नौकरियों, योजनाओं में रुचि रखता है और दूसरों को भी सूचित करता है।


🚀हम पूरी कोशिश करते हैं कि हमारी लेख के माध्यम से आप तक सटीक जानकारी पहुंचे, लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद गलती की हमदर्दी को नकारा नहीं जा सकता। इस ब्लॉग के हर लेख में नौकरी, योजना की आधिकारिक वेबसाइट की जानकारी दी गई है।


🚀हमारा सुझाव है कि आप हमारे लेख को पढ़ने के साथ-साथ आधिकारिक वेबसाइट से भी जानकारी अवश्य लें। अगर किसी लेख में कोई गलती हो तो आपसे अनुरोध है कि हमें व्हाट्सऐप नंबर +91 7999360815 पर मैसेज के माध्यम से बताएं।


🚀हम अपने ब्लॉग के माध्यम से रजिस्ट्रेशन नहीं करवाते हैं और न ही हम कभी पैसे की मांग करते हैं। हमारा मकसद सिर्फ आपको सही जानकारी देना है।


🚀sabkhojo.in सभी प्रकार की Govt & Private Jobs, Vacancy, Results, Admit Card, College Admission & Result, All Type Yojana की पूरी और सही जानकारी देता

Website Owner: Vikram Singh Rajput

Latest Update Year: 2024



WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
var day_age = Math.floor((differenceInMilisecond % 31536000000) / 86400000); if ((today.getMonth() == birthday.getMonth()) && (today.getDate() == birthday.getDate())) { alert("Happy B'day!!!"); } var month_age = Math.floor(day_age/30); day_age = day_age % 30; if (isNaN(year_age) || isNaN(month_age) || isNaN(day_age)) { $("#exact_age").text("Invalid birthday - Please try again!"); } else { $("#exact_age").html("You are
" + year_age + " years " + month_age + " months " + day_age + " days old"); } }); });

Top Post Ad

Below Post Ad

\

Amazone-Ads

Nature