Message here

Advertisement

header-ads-sabkhojo
Type Here to Get Search Results !

उत्तरी रेलवे अपरेंटिस के 4096 पदों पर 10वीं और ITI पास निकली भर्ती । 16 सितंबर तक करें ऑनलाइन आवेदन

RRC NR Apprentice Recruitmet 2024 RRC-NR-Railway-Apprentice-recruitment-2024

Northern Railway Trade Apprentice Vacancy 2024उत्तरी रेलवे RRC दिल्ली द्वार ट्रेड अपरेंटिस के रिक्त 4096 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। RRC NR Delhi Region Apprentice Recruitment 2024 इच्छुक तथा योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी RRC NR Delhi Apprentice 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकता है। इस भर्ती से संबधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी निचे दिया गया है। Northern Railway Online Apply 2024



निचे आपको ऑनलाइन आवेदन लिंक उपलब्ध कराया गया है, सर्वर से बचे और समय से पहले आवेदन करें।



WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Post Rating
✍ भारतीय उत्तरी रेलवे अपरेंटिस (RRC NR) भर्ती 2024
विभाग का नाम Railway Recruitment Cell Northern Region (RRC NR)
विज्ञापन क्रमांक RRC/NR/06/2024/Act Apprentice dated: 13/08/2024
पद का नाम ट्रेड अपरेंटिस (RRC NR)
पदों की संख्या 4096
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
जॉब लेवल केंद्रीय
नौकरी श्रेणी स्थाई
नौकरी स्थान India
कौन आवेदन कर सकता है? सभी भारतीय नागरिक
ऑफिसियल वेबसाइट https://rrcnr.org/
ऑफिसियल नोटिफिकेशन


✍ महत्वपूर्ण दिनांक (Important Dates)
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभिक दिनांक 16 अगस्त 2024
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम दिनांक 16 सितम्बर 2024
■➤मेरिट लिस्ट (Result) जारी दिनांक बहुत जल्द...
■➤मेरिट लिस्ट (रिजल्ट) डाउनलोड लिंक

Alert!⚠ इस पद के लिए सीधे कक्षा 10वीं और ITI ट्रेड के अनुसार मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। जब मेरिट लिस्ट आएगी तब ऊपर दिए लिस्ट को अपडेट कर दी जाएगी ।



✍ महत्वपूर्ण लिंक (Important Links)
■➤मेरिट लिस्ट/ रिजल्ट डाउनलोड लिंक

अभ्यर्थी आवेदन करने के बाद ☝︎इस☝︎ लिंक का भी अवलोकन करते रहें।



✍ आयु सीमा (Age Limit)
न्यूनतम आयु अधिकतम आयु
15 वर्ष 24 वर्ष

आयु की गणना 16.09.2024 के अनुसार की जाएगी। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु में छुट OBC-03 वर्ष, SC/ST-05 वर्ष प्रदान की गई है।


✍ वेतन (Salary)
पद का नाम प्रतिमाह सैलरी
उत्तरी रेलवे अपरेंटिस 21,900₹/- से 81,100₹/-


✍ आवेदन फीस (Application Fees)
सामान्य (GEN) अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) अनुसूचित (SC/ST)
100₹/- 100₹/- निःशुल्क


✍ पद डिटेल (Vacancy Details)
पद का नाम पद संख्या
उत्तरी रेलवे अपरेंटिस (RRC Northern) 4096
कुल पद 4096


✍ क्लस्टर अनुसार पद डिटेल (Cluster Wise Vacancy)
Cluster का नाम पद संख्या
Lucknow (LKO) 1607
jagadhari Yamuna Nagar 420
Delhi DLI 919
CWM/ASR 125
Ambala (UMB) 494
Moradabad MB 16
Firozpur 459
NHRQ/NDLS P Branch 134
कुल पद 4096


✍ शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification)
पद नाम शैक्षणिक योग्यता
उत्तरी रेलवे अपरेंटिस ■ आवेदक को कक्षा 10वीं पास तथा संबंधित ट्रेड में ITI पास होना चाहिए।


✍ ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

➲ ऑनलाइन आवेदन लिंक निचे दिया गया है- [16 सितम्बर 2024 तक]

★ सबसे पहले नीचे दिये गये विभागीय विज्ञापन लिंक को क्लिक करके भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी अवलोकन कर लेवे।
★ उसके बाद ऊपर दिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक को क्लिक करें।
★ अब आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी, जिसमें आपको अपनी बायोडाटा (नाम, पिता नाम, जाति, मोबाइल नंबर, ईमेल-आईडी तथा जन्मतिथि) आवेदन फॉर्म में भरना होगा।
★ पासवर्ड आपके मोबाइल नंबर या ईमेल-आईडी पर भेजा जायेगा। उसके माध्यम से लॉगिन करें।
★ अनारक्षित वर्ग (GEN/OBC) आवेदन शुल्क 100 ऑनलाइन पेमेंट करना होगा।
★ उसके बाद लॉगिन करें और अपनी दस्तावेज (फोटो, सिग्नेचर, थंब, रिजल्ट इत्यादि) अपलोड करें।
★ अंत में सबमिट करने के बाद Application Form का प्रिंट आउट कर ले।

Note! यदि आप ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाते तो अपने नजदीकी ऑनलाइन सेंटर से संपर्क करें।



✍ ऑनलाइन हेतु आवश्यक दस्तावेज (Required Documents)

➲ आवेदक का आधार कार्ड

➲ आवेदक का फोटो, सिग्नेचर, थंब Thumb impression [साइज 10kb से 50kb तक jpg]

➲ कक्षा 10वीं की अंकसूची (आयु सत्यापन के लिए भी यही अपलोड करें)।

➲ आईटीआई ITI सर्टिफिकेट।

➲ आवदेक का जाति प्रमाण पत्र।



✍ चयन प्रक्रिया (Selection Process)

➲ उत्तरी रेलवे RRC Northern ट्रेड अपरेंटिस का चयन कक्षा 10वीं में प्राप्त अंकों तथा ITI में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जायेगा।

➲ इस भर्ती के लिए सीधे मेरिट लिस्ट (चयन सूची) जारी की जाएगी।

➲ इसके भर्ती के लिए किसी भी प्रकार का कोई परीक्षा, टेस्ट का आयोजन नहीं किया जायेगा।



✍ विभागीय विज्ञापन/ऑनलाइन फॉर्म👇

📣 जरुरी सूचना ! 📣

Avatar

🚀हमारी वेबसाइट (sabkhojo.in) सरकार द्वारा प्रवर्तित वेबसाइट नहीं है और न ही इसका किसी सरकारी मंत्रालय से कोई लेना-देना है।


🚀यह ब्लॉग किसी विशेष व्यक्ति द्वारा चलाया जाता है जो सरकारी नौकरियों, योजनाओं में रुचि रखता है और दूसरों को भी सूचित करता है।


🚀हम पूरी कोशिश करते हैं कि हमारी लेख के माध्यम से आप तक सटीक जानकारी पहुंचे, लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद गलती की हमदर्दी को नकारा नहीं जा सकता। इस ब्लॉग के हर लेख में नौकरी, योजना की आधिकारिक वेबसाइट की जानकारी दी गई है।


🚀हमारा सुझाव है कि आप हमारे लेख को पढ़ने के साथ-साथ आधिकारिक वेबसाइट से भी जानकारी अवश्य लें। अगर किसी लेख में कोई गलती हो तो आपसे अनुरोध है कि हमें व्हाट्सऐप नंबर +91 7999360815 पर मैसेज के माध्यम से बताएं।


🚀हम अपने ब्लॉग के माध्यम से रजिस्ट्रेशन नहीं करवाते हैं और न ही हम कभी पैसे की मांग करते हैं। हमारा मकसद सिर्फ आपको सही जानकारी देना है।


🚀sabkhojo.in सभी प्रकार की Govt & Private Jobs, Vacancy, Results, Admit Card, College Admission & Result, All Type Yojana की पूरी और सही जानकारी देता

Website Owner: Vikram Rajput

Latest Update Year: 2024



WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Top Post Ad

Below Post Ad

\

Amazone-Ads

Nature