
सेजेस बिलासपुर संविदा भर्ती अनंतिम पात्र-अपात्र सूची:- कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला बिलासपुर अंतर्गत बिलासपुर जिले में संचालित आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में संविदा (रिक्त 187 पद) भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए थे। पूर्व में प्रकाशित पात्र-अपात्र सूची में दिनांक 15 अक्टूबर 2024 तक दावा-आपत्ति मंगाये गए थे। प्राप्त आवेदनों के परिक्षण उपरांत अनंतिम पात्र-अपात्र मेरिट सूची जारी किया गया है। जल्द ही पात्र अभ्यर्थियों को 1:5 में दस्तावेज सत्यापन हेतु बुलाया जायेगा। Publication of provisional list of contractual recruitment in Swami Atmanand Excellent English Medium Schools
ध्यान दे! सेजेस बिलासपुर में संविदा भर्ती हेतु दावा-आपत्ति उपरांत अनंतिम मेरिट सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। अंतिम मेरिट सूची प्रकाशन पश्चात अभ्यर्थियों को 1:5 में दस्तावेज सत्यापन हेतु बुलाया जायेगा।
Post Rating
📣 जरुरी सूचना ! 📣

🚀हमारी वेबसाइट (sabkhojo.in) सरकार द्वारा प्रवर्तित वेबसाइट नहीं है और न ही इसका किसी सरकारी मंत्रालय से कोई लेना-देना है।
🚀यह ब्लॉग किसी विशेष व्यक्ति द्वारा चलाया जाता है जो सरकारी नौकरियों, योजनाओं में रुचि रखता है और दूसरों को भी सूचित करता है।
🚀हम पूरी कोशिश करते हैं कि हमारी लेख के माध्यम से आप तक सटीक जानकारी पहुंचे, लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद गलती की हमदर्दी को नकारा नहीं जा सकता। इस ब्लॉग के हर लेख में नौकरी, योजना की आधिकारिक वेबसाइट की जानकारी दी गई है।
🚀हमारा सुझाव है कि आप हमारे लेख को पढ़ने के साथ-साथ आधिकारिक वेबसाइट से भी जानकारी अवश्य लें। अगर किसी लेख में कोई गलती हो तो आपसे अनुरोध है कि हमें व्हाट्सऐप नंबर +91 7999360815 पर मैसेज के माध्यम से बताएं।
🚀हम अपने ब्लॉग के माध्यम से रजिस्ट्रेशन नहीं करवाते हैं और न ही हम कभी पैसे की मांग करते हैं। हमारा मकसद सिर्फ आपको सही जानकारी देना है।
🚀sabkhojo.in सभी प्रकार की Govt & Private Jobs, Vacancy, Results, Admit Card, College Admission & Result, All Type Yojana की पूरी और सही जानकारी देता
Website Owner: Vikram Rajput
Latest Update Year: 2024
ग्रुप में जुड़ें तथा youtube चैनल को Subscribe करें