Advertisement

Educational-portal-Desktop-Ad
Type Here to Get Search Results !

छ.ग. व्यापम भृत्य, हेल्पर, चौकीदार सहित अन्य पद सीधी भर्ती | ऑनलाइन आवेदन शुरू | CG Vyapam Peon Vacancy Online 2025

CG Vyapam New Vacancy


CG Vyapam Peon Helper New Vacancy 2025

छ.ग. व्यापम मुद्रण तथा लेखन सामग्री विभाग 5वीं पास सीधी भर्ती 2025 | Cg Vyapam Guard, Peon New Vacancy Online Apply 2025

Cg Vyapam Peon Vacancy 2025:- छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) द्वारा मुद्रण तथा लेखन सामग्री विभाग अंतर्गत विभिन्न पदों (डार्करूम असिस्टेंट, पेस्टिंग बॉय, आग्जीलरी, इंकमैन / इंकर, जूनियर बाईंडर, हमाल, सफाई कर्मचारी, चौकीदार, भृत्य एवं हेल्पर) की भर्ती परीक्षा (MLVI25) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ हो चुकी है। CG Vyapam New Bharti Online 2025. कक्षा 5वीं, 8वीं पास छत्तीसगढ़ निवासी CG Vyapam से ऑनलाइन आवेदन करें ।

सूचना ! छत्तीसगढ़ व्यापम में निकली भृत्य, हेल्पर, चौकीदार सहित अन्य पदों पर 5वीं पास सरकारी नौकरी। ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुकी है। (यह भर्ती मुद्रण तथा लेखन सामग्री विभाग, रायपुर में विभिन्न ग्रुप 3 और ग्रुप 6 के पदों के लिए है)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
Sabkhojo Job APP Download

Post Rating
छ.ग. व्यापम भृत्य, हेल्पर, चौकीदार सहित अन्य (19 पदों) पर सीधी भर्ती 2025
» विभाग का नाम छत्तीसगढ़ व्यापम (Cg Vyapam)
» परीक्षा विभाग का नाम CG Vyapam
» पद का नाम भृत्य, हेल्पर, चौकीदार सहित अन्य पद
» पदों की संख्या 19
» आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
» जॉब लेवल राज्य स्तरीय
» नौकरी श्रेणी सरकारी नौकरी
» कैटेगरी Cg Govt Jobs
» नौकरी स्थान छत्तीसगढ़
» कौन आवेदन कर सकता है? छत्तीसगढ़ निवासी
» ऑफिसियल वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in
विभागीय विज्ञापन
ऑनलाइन सूचना


👇महत्वपूर्ण दिनांक (Important Dates)

» ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि 27 जून 2025
» ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 25 जुलाई 2025
» फॉर्म सुधारने (Correction) की तिथि 26 से 28 जुलाई 2025
» लिखित परीक्षा दिनांक 31 अगस्त 2025 (संभावित)
» प्रवेश पत्र (Admit Card) जारी दिनांक बहुत जल्द...
» रिजल्ट (Result) जारी दिनांक 25 अगस्त 2025
» प्रवेश पत्र डाउनलोड लिंक
» रिजल्ट डाउनलोड लिंक

Alert!⚠ जब प्रवेश पत्र/रिजल्ट आएगी तब ☝︎ऊपर☝︎ दिए लिंक ऑटोमेटिक अपडेट कर दी जाएगी। इसलिए इस आर्टिकल को सेव करके रखें और समय-समय पर चेक करते रहे।



👇महत्वपूर्ण लिंक (Important Links)

Cg Vyapam Vacancy में आवेदन करने के बाद अभ्यर्थी इस लिंक का समय-समय पर अवलोकन करते रहे।

परीक्षा दिनांक लिंक
प्रवेश पत्र डाउनलोड लिंक
रिजल्ट डाउनलोड लिंक

अभ्यर्थी आवेदन करने के बाद ☝︎इस☝︎ लिंक का भी अवलोकन करते रहें।



👇आयु सीमा (Age Limit)

Age Limit:- Cg Vyapam Bharti के लिए आवेदक की आयु निम्नानुसार होनी चाहिए।

पद का नाम न्यूनतम आयु
» भृत्य, हेल्पर, चौकीदार » 18 वर्ष
» सफाई कर्मी, हमाल » 18 वर्ष
» सभी अन्य पद » 21 वर्ष

आयु की गणना 01.01.2024 के अनुसार की जाएगी। अधिकतम आयु 35 वर्ष रहेगी | आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु में छुट OBC-03 वर्ष, SC/ST-05 वर्ष प्रदान की गई है।



👇प्रतिमाह वेतन (Salary)

Salary:- CG Vyapam Bharti में जिन उम्मीदवारों का चयन होगा उन्हें छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा निम्नानुसार सैलरी दिया जावेगा।

पद का नाम प्रतिमाह वेतन
» डार्करूम असिस्टेंट मैट्रिक्स लेवल-03
» पेस्टिंग बॉय, आग्जीलरी, इंकमैन मैट्रिक्स लेवल-02
» जूनियर बाईंडर मैट्रिक्स लेवल-04
» हमाल, सफाई कर्मचारी मैट्रिक्स लेवल-01
» भृत्य, चौकीदार, हेल्पर मैट्रिक्स लेवल-01


👇आवेदन शुल्क (Application Fee)

Application Fee:- CG Vyapam Bharti की ऑनलाइन आवेदन फीस नीचे दर्शाया गया है। ऑनलाइन शुल्क वेबसाइट पर नेट बैंकिंग, UPI, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क
सामान्य ओबीसी एससी / एसटी
₹350/- ₹250/- ₹200/-

Note! छत्तीसगढ़ राज्य के जो स्थानीय निवासी अभ्यर्थी, परीक्षा में उपस्थित होता है, उसका परीक्षा शुल्क वापस दिया जायेगा। यह परीक्षा शुल्क उसी बैंक खाता में वापस किया जावेगा, जिस बैंक खाता से अभ्यर्थी ने परीक्षा शुल्क का भुगतान किया है



👇पद डिटेल्स (Vacancy Details)

पदों का नाम पदों की संख्या
★ डार्करूम असिस्टेंट 01
★ पेस्टिंग बॉय 02
★ आग्जीलरी 02
★ इंकमैन / इंकर 04
★ जूनियर बाईंडर 02
★ हमाल 01
★ सफाई कर्मचारी 02
★ चौकीदार 02
★ भृत्य 02
★ हेल्पर 01
कुल पद 19

Note! वर्गवार पद डिटेल्स के लिए विभागीय विज्ञापन डाउनलोड करके देखें।



👇शैक्षणिक योग्यता (Eligibility)

पद का नाम शैक्षणिक योग्यता
डार्करूम असिस्टेंट » कक्षा 5वीं पास के साथ प्रोसेस कक्ष में 02 वर्ष का अनुभव।
पेस्टिंग बॉय » कक्षा 5वीं पास के साथ बाइडिंग एवं पेस्टिंग में अनुभव।
आग्जीलरी » कक्षा 5वीं पास के साथ मुद्रण कार्यप्रणाली में अनुभव।।
इंकमैन / इंकर » कक्षा 5वीं पास के साथ मुद्रण कक्ष में अनुभव।।
जूनियर बाईंडर » कक्षा 8वीं पास के साथ बाइडिंग कार्य का 03 वर्ष अनुभव ।
हमाल » कक्षा 5वीं पास होना चाहिए।
सफाई कर्मचारी » कक्षा 5वीं पास होना चाहिए।
चौकीदार, भृत्य. हेल्पर » कक्षा 5वीं पास होना चाहिए।


👇ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

CG Vyapam Online Apply Link➲ ऑनलाइन आवेदन लिंक निचे दिया गया है Cg Vyapam New Bharti 2025 के लिए आवेदन कैसे भरें की स्टेप बाय स्टेप जानकारी नीचे दिया गया है।

ऑनलाइन लिंक
» ऑनलाइन आवेदन लिंक ऊपर दिया गया है उसे क्लिक करें।
» छत्तीसगढ़ व्यापम पर लॉगिन या रजिस्ट्रेशन करें। (पहले से रजिस्टर है तो लॉगिन करें अन्यथा रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करें और आगे बढ़ें)
» व्यापम के पुराने यूजर को व्यापम पर लॉगिन करना होगा, फिर आपको आपके डैशबोर्ड पर ऑनलाइन अप्लाई लिंक मिल जायेगा।
» व्यापम साइट पर अपनी संपूर्ण जानकारी सही-सही दर्ज करें।
» अपनी समस्त दस्तावेज (JPG, PNG, PDF) फॉर्मेट में अपलोड करें।
» विभाग द्वारा निर्धारित शुल्क का ऑनलाइन भुगतान Online Payment करें।
» सभी जानकारी और दस्तावेज अपलोड करने के बाद SUBMIT सबमिट बटन पर क्लिक करें।
» अब आपके आवेदन सफलतापूर्वक सबमिट SUBMIT हो चुका होगा।
» भविष्य के लिए आवेदन फार्म Application Form को प्रिंट कर ले। (एडमिट कार्ड/रिजल्ट के दिन काम आएगा)

Note! यदि आप ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाते तो अपने नजदीकी ऑनलाइन सेंटर से संपर्क करें।



📂ऑनलाइन हेतु आवश्यक दस्तावेज

Onilne Form Document:- CG Vyapam New Bharti में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज तैयार रखें।

➲ छत्तीसगढ़ व्यापम पुराने यूजर को सिर्फ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एवं पासवर्ड की आवश्यकता होगी।
➲ आवेदक का आधार कार्ड
➲ आवेदक का कलर फोटो तथा सिग्नेचर
➲ आवेदक का मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी
➲ शैक्षणिक योग्यता (5वीं, 8वीं) अंकसूची
➲ आरक्षित वर्ग के लिए जाति प्रमाण पत्र
➲ सभी अभ्यर्थियों का निवास प्रमाण पत्र
➲ अनुभव प्रमाण पत्र यदि हो तो (पदानुसार)
➲ अन्य जानकारी विभागीय विज्ञापन Notification में मिल जाएगी।


👇चयन प्रक्रिया (Selection Process)

Selection Process:- CG Vyapam पदों पर चयन होने के लिए अभ्यर्थियों को निम्नलिखित नियुक्ति प्रक्रिया से गुजरना होगा।

➲ छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) द्वारा लिखित परीक्षा का आयोजन होगा।
➲ लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर फाइनल रिजल्ट (चयन सूची) जारी की जाएगी ।
सरकारी नौकरी से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए व्यापम द्वारा जारी Notification को अच्छी तरीका से अवलोकन कर लें।


👇लिखित परीक्षा पैटर्न & सिलेबस

Exam Pattern:- ऑनलाइन आवेदन भरने वाले सभी कैंडिडेट का छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाना है। जो निम्नानुसार है

परीक्षा की समय अवधि 2 घंटे निर्धारित किया गया है।
प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी में होंगे।
इस परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, तथा प्रत्येक प्रश्न 1 अंक निर्धारित किया गया है।
परीक्षा कुल 100 अंको का होगा।
परीक्षा में ऋणात्मक अंकन का प्रावधान नहीं है।
सिलेबस
विषय प्रश्न अंक
हिंदी भाषा 20 20
छ.ग. सामान्य ज्ञान 40 40
बौद्धिक क्षमता 40 40

Exam Syllabus:- परीक्षा सिलेबस को डाउनलोड Cg Vyapam Syllabus Download करने का लिंक निचे दिया गया है, क्लिक करके डाउनलोड करें-

सिलेबस लिंक


👇महत्वपूर्ण बिंदु (मुख्य बातें)

Important Point of Vacancy:- वैकेंसी की आवश्यक जानकारी, CG Vyapam Online Vacancy Form भरने वाले कैंडिडेट Candidate एक बार जरूर पढ़ें। जो निम्नानुसार है-

💬 यह वैकेंसी sarkari naukari पूर्णतः स्थाई रहेगी।
💬 इस सरकारी नौकरी (Govt Job) के लिए ऑनलाइन आवेदन Online Apply किया जायेगा।
💬 ऑनलाइन करते समय अपनी वास्तविक Education Certificate अपलोड करें।
💬 ऑफिसियल वेबसाइट से ही Online Apply करें, जिसका लिंक Link ऊपर दिया गया है।
💬 छत्तीसगढ़ शिक्षा संबंधी (नौकरी, कॉलेज, परीक्षा तैयारी) जानकारी के लिए हमारा मोबाइल ऐप डाउनलोड 👇🏻 जरूर करें।
image






image
⏳ डाउनलोड हो रहा है इन्तजार करें...

Top Post Ad

Below Post Ad

📣 जरुरी सूचना ! 📣

Avatar

🚀हमारी वेबसाइट (sabkhojo.in) सरकार द्वारा प्रवर्तित वेबसाइट नहीं है और न ही इसका किसी सरकारी मंत्रालय से कोई लेना-देना है।


🚀यह ब्लॉग किसी विशेष व्यक्ति द्वारा चलाया जाता है जो सरकारी नौकरियों, योजनाओं में रुचि रखता है और दूसरों को भी सूचित करता है।


🚀हम पूरी कोशिश करते हैं कि हमारी लेख के माध्यम से आप तक सटीक जानकारी पहुंचे, लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद गलती की हमदर्दी को नकारा नहीं जा सकता। इस ब्लॉग के हर लेख में नौकरी, योजना की आधिकारिक वेबसाइट की जानकारी दी गई है।


🚀हमारा सुझाव है कि आप हमारे लेख को पढ़ने के साथ-साथ आधिकारिक वेबसाइट से भी जानकारी अवश्य लें। अगर किसी लेख में कोई गलती हो तो आपसे अनुरोध है कि हमें व्हाट्सऐप नंबर +91 7999360815 पर मैसेज के माध्यम से बताएं।


🚀हम अपने ब्लॉग के माध्यम से रजिस्ट्रेशन नहीं करवाते हैं और न ही हम कभी पैसे की मांग करते हैं। हमारा मकसद सिर्फ आपको सही जानकारी देना है।


🚀sabkhojo.in सभी प्रकार की Govt & Private Jobs, Vacancy, Results, Admit Card, College Admission & Result, All Type Yojana की पूरी और सही जानकारी देता

Website Owner: Sabkhojo PVT

Latest Update Year: 2025



Home_Middle_Ad

Govt Scheme