Advertisement

Educational-portal-Desktop-Ad
Type Here to Get Search Results !

छ.ग. उच्च न्यायालय बिलासपुर (पद-34) चतुर्थ श्रेणी भर्ती 2025 | Cg Bilaspur High Court Vacancy 2025

CG COURT VACANCY



छ.ग. उच्च न्यायालय बिलासपुर 34 पदों पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती | CG Bilaspur High Court Recruitment 2025

CG High Court Vacancy 2025:- छत्तीसगढ़ बिलासपुर उच्च न्यायालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया कर ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए है। यह भर्ती आकस्मिकता निधि से वेतन पाने वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों (सफाई कर्मचारी, कुक, माली, चौकीदार, इलेक्ट्रिशियन, प्लम्बर, ड्राइवर, पेंट्री स्टाफ, पंप अटेंडेंट) के पदों के लिए है।

सूचना! चतुर्थ श्रेणी पदों पर आवेदक को सिर्फ कक्षा 8वीं उत्तीर्ण होना चाहिए।

WhatsApp Group Join Now
Whatsapp Channel 18K+ Follow As
Sabkhojo Job APP Download

Post Rating
छ.ग. उच्च न्यायालय बिलासपुर चतुर्थ श्रेणी (पद-34) भर्ती 2025
» विभाग का नाम छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर
» विज्ञापन क्रमांक 03/2025
» पद का नाम चतुर्थ श्रेणी
» पदों की संख्या 34
» आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन
» नौकरी श्रेणी स्थाई
» नौकरी स्थान बिलासपुर
» कौन आवेदन कर सकता है? छत्तीसगढ़ निवासी
» ऑफिसियल वेबसाइट bilaspur.dcourts.gov.in
विभागीय विज्ञापन


👇महत्वपूर्ण दिनांक (Important Dates)

» ऑफलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि 03 अगस्त 2025
» ऑफलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 23 अगस्त 2025
» पात्र-अपात्र सूची जारी दिनांक जल्द अपडेट...
» लिखित/कौशल परीक्षा दिनांक जल्द अपडेट...
» चयन सूची (रिजल्ट) जारी दिनांक जल्द अपडेट...
» पात्र-अपात्र सूची लिंक
» चयन सूची (रिजल्ट) लिंक

Alert!⚠ जब लिस्ट आएगी तब ऊपर दिए पात्र-अपात्र सूची और मेरिट सूची लिंक ऑटोमेटिक अपडेट कर दी जाएगी। इसलिए आवेदन करने वाले इस आर्टिकल को सेव करके रखें और समय-समय पर चेक करते रहे।



👇आयु सीमा (Age Limit)

Age Limit:- High Court Bilaspur Vacancy के लिए आवेदक की आयु निम्नानुसार होनी चाहिए।

पद का नाम आयु सीमा
» 18 वर्ष » 40 वर्ष

आयु की गणना 01.01.2025 के अनुसार की जाएगी। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु में छुट OBC-03 वर्ष, SC/ST-05 वर्ष प्रदान की गई है।



👇प्रतिमाह वेतन (Salary)

Salary:- High Court Bilaspur में जिन उम्मीदवारों का चयन होगा उन्हें छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा निम्नानुसार सैलरी दिया जावेगा।

पद का नाम प्रतिमाह वेतन
» चतुर्थ श्रेणी कलेक्टर दर


👇आवेदन शुल्क (Application Fee)

Application Fee:- ऑफलाइन आवेदन फीस पूर्णतः निःशुल्क रखा गया है। कहीं भी किसी प्रकार का कोई शुल्क जमा न करें।

आवेदन शुल्क
सभी वर्ग
निःशुल्क


👇पद डिटेल्स (Vacancy Details)

पदों का नाम पदों की संख्या
★ सफाई कर्मचारी --
★ कुक, माली --
★ चौकीदार --
★ इलेक्ट्रीशियन --
★ प्लंबर, ड्राइवर --
★ पेन्ट्री स्टाफ --
★ पम्प अटेन्डेन्ट --
कुल पद 34


👇शैक्षणिक योग्यता (Eligibility)

पद का नाम शैक्षणिक योग्यता
चतुर्थ श्रेणी » कक्षा 8वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य (8वीं से अधिक योग्यता धारी अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जाएगा)


👇ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

CG High Court Vacancy Form Link➲ निचे दिए आवेदन फॉर्म (Offline Form) के साथ अपनी सभी दस्तावेज संलग्न बंद लिफाफे में जिस पर स्पष्ट रूप से आवेदित पद "आकस्मिकता निधि से वेतन पाने वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी," लिखा हो तथा लिफाफे के बाई ओर विज्ञापन कमांक 03/2025 तथा दिनांक का स्पष्ट रूप से उल्लेख हो एवं "रजिस्ट्रार जनरल, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बोदरी, बिलासपुर (छत्तीसगढ़), पिन- 495220" को संबोधित हो, उसे "छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बोदरी बिलासपुर (छत्तीसगढ़) के गेट कमांक 02" में रखे गये "ड्रॉप बॉक्स" में डालें।

आवेदन फॉर्म
शपथ पत्र
» सबसे पहले आवेदन फॉर्म Application Form डाउनलोड करें लिंक ऊपर दिया गया है। फॉर्म का प्रिंट निकलवा ले।
» आवेदन फॉर्म के दाहिने ओर अपना पासपोर्ट साइज कलर फोटो चिपकाएं। बंद लिफाफे में जिस पर स्पष्ट रूप से आवेदित पद "आकस्मिकता निधि से वेतन पाने वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी," लिखा हो तथा लिफाफे के बाई ओर विज्ञापन कमांक 03/2025 तथा दिनांक का स्पष्ट रूप से उल्लेख
» आवेदन फॉर्म में अपनी संपूर्ण जानकारी (नाम, पता, शैक्षणिक योग्यता) हिंदी में सही-सही दर्ज करें।
» अपनी समस्त दस्तावेज की फोटोकॉपी (8वीं अंकसूची, जन्म/आयु प्रमाण पत्र पहचान प्रमाण पत्र) आवेदन फॉर्म के साथ संलग्न करें।
» लिफाफे के एक तरफ प्रेषक (From) की जानकारी तथा दूसरे तरफ प्राप्तकर्ता (To) का विवरण अवश्य लिखें ।
» बंद लिफाफे के ऊपर आवेदित पद का नाम एवं पता व वर्ग तथा जहाँ आवेदन भेजना है उस पते को लिखें। लिफाफे के अंदर अपनी सभी दस्तावेज एवं आवेदन फॉर्म को डाल देवे।
» आवेदन फॉर्म को छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बोदरी बिलासपुर (छत्तीसगढ़) के गेट कमांक 02 में रखे गये "ड्रॉप बॉक्स" में डालें अन्य माध्यम जैसे डाक/कुरियर से आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा ।
» ध्यान दे! फॉर्म डालने के बाद समय-समय पर विभागीय वेबसाइट अथवा इस आर्टिकल का अवलोकन करते रहे ताकि पात्र-अपात्र सूची -> फिर पात्र अभ्यर्थियों की परीक्षा -> फिर फाइनल चयन लिस्ट की जानकारी आपको मिलती रहे। हमारे व्हाट्सप्प चैनल को 👉 फॉलो Follow करके रख लेवे ताकि समय पर अपडेट मिल सके

Note! यदि आप ऑफलाइन आवेदन नहीं भर पाते तो अपने नजदीकी ऑनलाइन सेंटर से संपर्क करें।



📂ऑफलाइन हेतु आवश्यक दस्तावेज

➲ आवेदक का आधार कार्ड की छायाप्रति।
➲ आवेदक का कलर फोटो आवेदन फॉर्म में दिए स्थान पर चिपकाएं।
➲ आवेदक का मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी
➲ आवश्यक शैक्षणिक योग्यता (कक्षा 8वीं अंकसूची की छायाप्रति।
➲ जन्मतिथि सत्यापनके लिए जन्म/आयु प्रमाण पत्र अनिवार्य होगा।

➲ स्थाई जाति प्रमाण-पत्र की छायाप्रति (आरक्षित वर्ग SC/ST/OBC के लिए)।

➲ स्थाई निवास प्रमाण-पत्र की छायाप्रति।
➲ छ.ग. रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र।
➲ सक्षम अधिकारी द्वारा प्रमाणित अनुभव प्रमाण पत्र। (यदि हो तो)
➲ सभी अंकसूची प्रमाण-पत्रों को स्वप्रमाणित जरूर करें।
केवल आठवीं कक्षा उत्तीर्ण होने के संबंध में "शपथ पत्र" नोटरी से सत्यापित (ऊपर शपथ पत्र का प्रारूप दिया गया है)


👇चयन प्रक्रिया (Selection Process)

Selection Process:- High Court Bilaspur चतुर्थ श्रेणी पदों पर चयन होने के लिए अभ्यर्थियों को निम्नलिखित नियुक्ति प्रक्रिया से गुजरना होगा।

➲ प्राप्त आवेदनों से पात्र-अपात्र सूची जारी की जाएगी।
➲ फिर पात्र अभ्यर्थियों को कौशल परीक्षा (Skill Test) के लिए बुलाया जायेगा।
➲ कौशल परीक्षा में प्रदर्शन के आधार फाइनल चयन सूची जारी की जाएगी।
चयन सूची (रिजल्ट) जारी के बाद दस्तावेज परिक्षण कर पदभार दिया जायेगा।
➲ यदि कोई अभ्यर्थी जिनका चयन हुआ है और वह निर्धारित तिथि में नहीं पहुंचता तो प्रतीक्षा सूची वाले कैंडिडेट का चयन किया जाता है।
नौकरी से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए विभाग द्वारा जारी Notification में मिल जाएगी।


👇महत्वपूर्ण बिंदु (मुख्य बातें)

Important Point of Vacancy:- वैकेंसी की आवश्यक जानकारी, Offline Vacancy Form भरने वाले अभ्यर्थी एक बार जरूर पढ़ें। जो निम्नानुसार है-

💬 यह वैकेंसी कलेक्टर दर आधारित रहेगी, वेतन भी उसी अनुसार दी जाएगी।
💬 आवेदन पत्र उपरोक्त दिए पते पर ही जमा करें
💬 आवेदन फॉर्म के साथ अपनी सभी दस्तावेज, प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से संलग्न करें।
💬 आवेदक को आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता केवल आठवीं कक्षा उत्तीर्ण होने के संबंध में दिये गये निर्धारित प्रारूप में अपना "शपथ पत्र" प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा ।
💬 सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी को शपथ पत्र निर्धारित प्रारूप में 5/-, 10/- 20/-अथवा 50/- रूपये के स्टाम्प पर जो भी सुविधानुसार उपलब्ध हो, नोटरी से सत्यापित कराकर प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
💬 अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी को उपरोक्त शपथ पत्र निर्धारित प्रारूप में सादे कागज में नोटरी से सत्यापित कराकर प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
💬 छत्तीसगढ़ शिक्षा संबंधी (नौकरी, कॉलेज, परीक्षा तैयारी) जानकारी के लिए हमारा मोबाइल ऐप डाउनलोड 👇🏻 जरूर करें।
image






image
⏳ डाउनलोड हो रहा है इन्तजार करें...

Top Post Ad

Below Post Ad

📣 जरुरी सूचना ! 📣

Avatar

🚀हमारी वेबसाइट (sabkhojo.in) सरकार द्वारा प्रवर्तित वेबसाइट नहीं है और न ही इसका किसी सरकारी मंत्रालय से कोई लेना-देना है।


🚀यह ब्लॉग किसी विशेष व्यक्ति द्वारा चलाया जाता है जो सरकारी नौकरियों, योजनाओं में रुचि रखता है और दूसरों को भी सूचित करता है।


🚀हम पूरी कोशिश करते हैं कि हमारी लेख के माध्यम से आप तक सटीक जानकारी पहुंचे, लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद गलती की हमदर्दी को नकारा नहीं जा सकता। इस ब्लॉग के हर लेख में नौकरी, योजना की आधिकारिक वेबसाइट की जानकारी दी गई है।


🚀हमारा सुझाव है कि आप हमारे लेख को पढ़ने के साथ-साथ आधिकारिक वेबसाइट से भी जानकारी अवश्य लें। अगर किसी लेख में कोई गलती हो तो आपसे अनुरोध है कि हमें व्हाट्सऐप नंबर +91 7999360815 पर मैसेज के माध्यम से बताएं।


🚀हम अपने ब्लॉग के माध्यम से रजिस्ट्रेशन नहीं करवाते हैं और न ही हम कभी पैसे की मांग करते हैं। हमारा मकसद सिर्फ आपको सही जानकारी देना है।


🚀sabkhojo.in सभी प्रकार की Govt & Private Jobs, Vacancy, Results, Admit Card, College Admission & Result, All Type Yojana की पूरी और सही जानकारी देता

Website Owner: Sabkhojo PVT

Latest Update Year: 2025



Home_Middle_Ad

Govt Scheme