सूचना ! इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) सिक्योरिटी असिस्टेंट (मोटर ट्रांसपोर्ट) सरकारी वैकेंसी, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
👇महत्वपूर्ण लिंक (Important Links)
IB Security Assistant (Motor Transport) में आवेदन करने के बाद अभ्यर्थी इस लिंक का समय-समय पर अवलोकन करते रहे।
अभ्यर्थी आवेदन करने के बाद ☝︎इस☝︎ लिंक का भी अवलोकन करते रहें।
👇आयु सीमा (Age Limit)
Age Limit:- IB Security Assistant (Motor Transport) के लिए आवेदक की आयु निम्नानुसार होनी चाहिए।
न्यूनतम आयु |
अधिकतम आयु |
» 18 वर्ष |
» 27 वर्ष |
आयु की गणना 28.09.2025 के अनुसार की जाएगी। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु में छुट OBC-03 वर्ष, SC/ST-05 वर्ष प्रदान की गई है।
👇प्रतिमाह वेतन (Salary)
Salary:- IB Security Assistant (Motor Transport) में जिन उम्मीदवारों का चयन होगा उन्हें केंद्र सरकार द्वारा निम्नानुसार सैलरी दिया जावेगा।
पद का नाम |
प्रतिमाह वेतन |
» सिक्योरिटी असिस्टेंट (मोटर ट्रांसपोर्ट) |
₹21,700/- |
👇आवेदन शुल्क (Application Fee)
Application Fee:- IB Security Assistant (Motor Transport) की ऑनलाइन आवेदन फीस नीचे दर्शाया गया है। ऑनलाइन शुल्क वेबसाइट पर नेट बैंकिंग, UPI, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क |
GEN/OBC/EWS |
सभी महिला |
एससी / एसटी |
₹650/- |
₹550/- |
₹550/- |
👇ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?
IB Security Assistant (Motor Transport) Online Apply Link➲ ऑनलाइन आवेदन लिंक निचे दिया गया है IB Security Assistant (Motor Transport) Bharti 2025 के लिए आवेदन कैसे भरें की स्टेप बाय स्टेप जानकारी नीचे दिया गया है।
Note! यदि आप ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाते तो अपने नजदीकी ऑनलाइन सेंटर से संपर्क करें।
📂ऑनलाइन हेतु आवश्यक दस्तावेज
Onilne Form Document:- IB Security Assistant (Motor Transport) में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज तैयार रखें।
➲ आवेदक का आधार कार्ड (मोबाइल नंबर लिंक) |
➲ आवेदक का कलर फोटो तथा सिग्नेचर। |
➲ आवेदक का मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी। |
➲ लाइट मोटर व्हीकल (LMV) के लिए वैध ड्राइविंग लाइसेंस। |
➲ शैक्षणिक योग्यता कक्षा 10वीं अंकसूची। |
➲ आरक्षित वर्ग के लिए जाति प्रमाण पत्र। |
➲ सभी अभ्यर्थियों का निवास प्रमाण पत्र। |
➲ अन्य जानकारी विभागीय विज्ञापन Notification में मिल जाएगी। |
👇चयन प्रक्रिया (Selection Process)
Selection Process:- IB Security Assistant (Motor Transport) पदों पर चयन होने के लिए अभ्यर्थियों को निम्नलिखित नियुक्ति प्रक्रिया से गुजरना होगा।
चयन प्रक्रिया तीन चरणों पर आधारित होगी: |
◉ टियर-I: ऑनलाइन ऑब्जेक्टिव टेस्ट (MCQs) - 100 अंक |
◉ टियर-II: मोटर मैकेनिज्म और ड्राइविंग टेस्ट - 50 अंक |
◉ फिर मेडिकल एवं दस्तावेज सत्यापित कर पदभार दिया जायेगा । |
सरकारी नौकरी से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए विभाग द्वारा जारी Notification को अच्छी तरीका से अवलोकन कर लें। |
👇लिखित परीक्षा पैटर्न & सिलेबस
Exam Pattern:- ऑनलाइन आवेदन भरने वाले सभी कैंडिडेट का छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाना है। जो निम्नानुसार है
टियर-I में ऑनलाइन ऑब्जेक्टिव टेस्ट (100 अंक, 100 MCQs, 60 मिनट) तथा ऋणात्मक अंकन 1/4 का प्रावधान है। |
टियर-2: यह एक क्वालिफाइंग प्रकृति का टेस्ट होगा, 50 अंकों का मोटर मैकेनिज्म और ड्राइविंग टेस्ट, इसमें वाहन चलाना, वाहन के रखरखाव और छोटी-मोटी खराबी को दूर करने की जानकारी का मूल्यांकन किया जाएगा। |
प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी सहित विभिन्न भाषाओ में। |
Exam Syllabus:- परीक्षा सिलेबस को डाउनलोड (Syllabus Download) करने का लिंक निचे दिया गया है, क्लिक करके डाउनलोड करें-
👇महत्वपूर्ण बिंदु (मुख्य बातें)
Important Point of Vacancy:- वैकेंसी की आवश्यक जानकारी, Online Vacancy Form भरने वाले कैंडिडेट Candidate एक बार जरूर पढ़ें। जो निम्नानुसार है-
💬 यह वैकेंसी sarkari naukari पूर्णतः स्थाई रहेगी। |
💬 इस सरकारी नौकरी (Govt Job) के लिए ऑनलाइन आवेदन Online Apply किया जायेगा। |
💬 ऑनलाइन करते समय अपनी वास्तविक Education Certificate अपलोड करें। |
💬 ऑफिसियल वेबसाइट से ही Online Apply करें, जिसका लिंक Link ऊपर दिया गया है। |
💬 जो अभ्यर्थी कक्षा 10वीं उत्तीर्ण एवं ड्राइवर है वे आवेदन फॉर्म के लिए अप्लाई करें, क्योंकि न्यूनतम योग्यता 10वीं पास है। |
💬 इंटेलिजेंस ब्यूरो सिक्योरिटी असिस्टेंट (मोटर ट्रांसपोर्ट) पद के लिए फिजिकल की आवश्यकता नहीं है। |
💬 छत्तीसगढ़ शिक्षा संबंधी (नौकरी, कॉलेज, परीक्षा तैयारी) जानकारी के लिए हमारा मोबाइल ऐप डाउनलोड 👇🏻 जरूर करें। |
 |
ग्रुप में जुड़ें तथा youtube चैनल को Subscribe करें