Advertisement

Educational-portal-Desktop-Ad
Type Here to Get Search Results !

अग्निपथ योजना की पूरी डिटेल, सैलरी, योग्यता सहित महत्वपूर्ण बातें

Agnipath Detail Knowledge 2022

अग्निपथ भर्ती डिटेल जानकारी►भारत सरकार द्वारा सैनिक में भर्ती के लिए एक नये योजना का शुभारम्भ 14 जून 2022 को किया है, जिसका नाम "अग्निपथ" है|अग्निपथ भर्ती योजना के अंतर्गत थल सेना, वायु सेना और नौसेना में अग्निवीरों की भर्ती की जानी है| इस योजना के तहत भारतीय सेनाओं में चार साल की अवधि के लिए युवाओं की भर्ती की जाएगी| भर्ती किए गए युवाओं को 6 लाख 90 हजार रूपये का सालाना पैकेज और रिटायरमेंट के बाद सेवा निधि दी जाएगी| शिक्षा मंत्रालय ने इस योजना के तहत भर्ती किये गए 'अग्निवीरो' के लिए कोर्स शुरू करेगा| इसमें योग्यता तथा महत्वपूर्ण बिंदु निचे दिया गया है-


अग्निपथ भर्ती योजना
विभाग का नाम रक्षा मंत्रालय
योजना का नाम अग्निपथ भर्ती योजना
घोषणाकर्ता रक्षामंत्री राजनाथसिंह
वेतन 30,000 रूपया
बीमा राशि 44 लाख
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
नौकरी स्थान इंडिया
ऑफिसियल वेबसाइट क्लिक करें

अग्निपथ भर्ती योजना का उद्देश्य ►रक्षा मंत्रालय द्वारा इस योजना के अंतर्गत देश के नौजवान महिला तथा पुरुष अभ्यर्थियों को वायु सेना, थल सेना, नौसेना के अंतर्गत अग्निवीर पदों पर नियुक्ति कर देश सेवा के लिए समर्पित होना तथा बेरोजगार युवाओं को रोजगार की प्राप्ति इस योजना का मुख्य उद्देश्य है|अधिक से अधिक युवाओं की भर्ती होगी जिससे देश में प्रत्येक युवा सैन्य बल से परिपूर्ण होगा|


वैकेंसी डिटेल
पद नाम पद संख्या
अग्निवीर बहुत जल्द---

आयु सीमा
न्यूनतम आयु अधिकतम आयु
साढ़े 17 वर्ष 21 वर्ष
सैलरी डिटेल में देखें
वर्ष पैकेज(मासिक) नकद भुगतान(70%) अग्निवीर सामूहिक कोष में अंशदान(30%) भारत सरकार कोष में योगदान
प्रथम वर्ष 30000 21000 9000 9000
द्वितीय वर्ष 33000 23100 9900 9900
तृतीय वर्ष 36500 25580 10950 10950
चतुर्थ वर्ष 40000 28000 12000 12000
4 साल बाद सेवानिधि पैकेज के रूप में 11 लाख 71 हजार रूपये अभ्यर्थी को दिए जायेंगे|

शैक्षणिक योग्यता
पद नाम शैक्षणिक योग्यता
अग्निवीर 10वीं/ 12वीं

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का नामांकन सेवा अधिनियम के तहत 4 साल के सेवाकाल के लिए होगा|

चयन प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं होगा|

मेरिट और 4 साल के सेवाकाल के दौरान किए प्रदर्शन के आधार पर केन्द्रीयकृत और पारदर्शी मूल्यांकन

100% उम्मीदवार वालंटियर के तौर पर रेगुलर काडर के लिए आवेदन कर सकते है|


देश में इसका क्या योगदान होगा?

विविधता में एकता पर आधारित राष्ट्रीय अखंडता को सुनिश्चित कर महिलाओं समेत युवाओं को सामान अवसर

सैन्य गुणों से भरपूर सशक्त और कुशल युवाओं द्वारा राष्ट निर्माण


आपके लिए इसमें क्या होगा?

एक युवा के लिए सशस्त्र बालों से जुड़कर अग्निवीर बनने का सुनहरा मौका होगा

युवाओं में सैन्य अनुशासन, शारीरिक योग्यता और एक बेहतरीन नागरिक बनने की इच्छा जागृत होगी|

आपको एक अच्छा पैकेज(सैलरी) मिलेगा

देश में प्रतिवर्ष भर्ती होने से बेरोजगारी दर कम होगी|


इस योजना से बेरोजगार युवाओं को प्रतिवर्ष रोजगार मिलेगा साथ ही देश की सैन्य बल मजबूत बनेगी| "किसी के बहकावे में आकर प्रदर्शन न करें सरकारी संपत्ति की रक्षा करना आपका कर्तव्य है|"

Top Post Ad

Below Post Ad

📣 जरुरी सूचना ! 📣

Avatar

🚀हमारी वेबसाइट (sabkhojo.in) सरकार द्वारा प्रवर्तित वेबसाइट नहीं है और न ही इसका किसी सरकारी मंत्रालय से कोई लेना-देना है।


🚀यह ब्लॉग किसी विशेष व्यक्ति द्वारा चलाया जाता है जो सरकारी नौकरियों, योजनाओं में रुचि रखता है और दूसरों को भी सूचित करता है।


🚀हम पूरी कोशिश करते हैं कि हमारी लेख के माध्यम से आप तक सटीक जानकारी पहुंचे, लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद गलती की हमदर्दी को नकारा नहीं जा सकता। इस ब्लॉग के हर लेख में नौकरी, योजना की आधिकारिक वेबसाइट की जानकारी दी गई है।


🚀हमारा सुझाव है कि आप हमारे लेख को पढ़ने के साथ-साथ आधिकारिक वेबसाइट से भी जानकारी अवश्य लें। अगर किसी लेख में कोई गलती हो तो आपसे अनुरोध है कि हमें व्हाट्सऐप नंबर +91 7999360815 पर मैसेज के माध्यम से बताएं।


🚀हम अपने ब्लॉग के माध्यम से रजिस्ट्रेशन नहीं करवाते हैं और न ही हम कभी पैसे की मांग करते हैं। हमारा मकसद सिर्फ आपको सही जानकारी देना है।


🚀sabkhojo.in सभी प्रकार की Govt & Private Jobs, Vacancy, Results, Admit Card, College Admission & Result, All Type Yojana की पूरी और सही जानकारी देता

Website Owner: Sabkhojo PVT

Latest Update Year: 2025



Home_Middle_Ad