NTA EPFO स्टेनोग्राफर तथा सोशल सिक्यूरिटी सहायक के 2859 पदों पर 12वीं पास भर्ती
sabkhojo.inApril 14, 2023
SSA EPFO Recruitment-2023
NTA EPFO भर्ती 2023► National Testing Agency NTA तथा Employees Provident Fund Organization EPFO ने 2859 पदों के लिए सोशल सिक्यूरिटी असिस्टेंट (SSA) और स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन 26 अप्रैल 2023 तक फॉर्म भरें || अधिक जानकारी के लिए निचे पढ़े- ||
NTA EPFO भर्ती 2023
विभाग का नाम
NTA & Employees Provident Fund Organization (EPFO)
पद का नाम
Social Security Assistant (SSA) & Stenographer (Group C)
पदों की संख्या
2859 पद
आवेदन प्रक्रिया
ऑनलाइन
नौकरी स्थान
इंडिया (विभिन्न राज्य)
ऑफिसियल नोटिफिकेशन (Stenographer)
ऑफिसियल नोटिफिकेशन (SSA)
ऑफिसियल वेबसाइट
महत्वपूर्ण तिथि
►फॉर्म भरने की प्रारंभिक दिनांक
27 मार्च 2023
► फॉर्म भरने की अंतिम दिनांक
26 अप्रैल 2023
► फॉर्म करेक्शन दिनांक
27 से 28 अप्रैल 2023 तक
► परीक्षा दिनांक
विजिट नोटिफिकेशन
आयु सीमा
न्यूनतम आयु
अधिकतम आयु
18 वर्ष
27 वर्ष
OBC/ST/SC नियमानुसार छुट दी गई है, कृपया नोटिफिकेशन जरुर देखें |
वेतन (Salary)
पद का नाम
प्रतिमाह वेतन
Stenographer
25,500/- से 81,100/-रु.
Social Security Assistant
29,200/- से 92,300/- रु.
आवेदन फीस
GEN/OBC/EWS
SC/ST/Female
700/- रु.
निःशुल्क
वैकेंसी डिटेल
पद का नाम
पद संख्या
Stenographer Group C
185
Social Security Assistant (SSA)
2674
शैक्षणिक योग्यता
पद का नाम
शैक्षणिक योग्यता
Stenographer Group C
■ मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए|| डिक्टेशन: 80 WPM पर 10 मिनट|| ट्रांसक्रिप्शन: अंग्रेजी 50 WPM / हिंदी 65 WPM ||
Social Security Assistant (SSA)
■ मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक (ग्रेजुएशन) उत्तीर्ण|| English Typing : 35 WPM या Hindi Typing : 30 WPM ||
राज्य अनुसार पद
अप्लाई कैसे करें?
►इसके लिए आपको ऑनलाइन अप्लाई करना होगा, निचे लिंक दिया गया है-
ऑनलाइन लिंक (Stenographer)
ऑनलाइन लिंक (SSA)
चयन प्रक्रिया (Stenographer)
■Stage-I: Computer Based Examination (Phase-I)
■Stage-II: For shortlisted candidates only
■Skill Test in Stenography (Phase-II)
चयन प्रक्रिया (Social Security Assistant)
■Stage-I : Computer Based Examination (Phase-I)
■Stage II :Computer Typing Test (Phase-II) (Computer Data Entry Test)
🚀हमारी वेबसाइट (sabkhojo.in) सरकार द्वारा प्रवर्तित वेबसाइट नहीं है और न ही इसका किसी सरकारी मंत्रालय से कोई लेना-देना है।
🚀यह ब्लॉग किसी विशेष व्यक्ति द्वारा चलाया जाता है जो सरकारी नौकरियों, योजनाओं में रुचि रखता है और दूसरों को भी सूचित करता है।
🚀हम पूरी कोशिश करते हैं कि हमारी लेख के माध्यम से आप तक सटीक जानकारी पहुंचे, लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद गलती की हमदर्दी को नकारा नहीं जा सकता। इस ब्लॉग के हर लेख में नौकरी, योजना की आधिकारिक वेबसाइट की जानकारी दी गई है।
🚀हमारा सुझाव है कि आप हमारे लेख को पढ़ने के साथ-साथ आधिकारिक वेबसाइट से भी जानकारी अवश्य लें। अगर किसी लेख में कोई गलती हो तो आपसे अनुरोध है कि हमें व्हाट्सऐप नंबर +91 7999360815 पर मैसेज के माध्यम से बताएं।
🚀हम अपने ब्लॉग के माध्यम से रजिस्ट्रेशन नहीं करवाते हैं और न ही हम कभी पैसे की मांग करते हैं। हमारा मकसद सिर्फ आपको सही जानकारी देना है।
🚀sabkhojo.in सभी प्रकार की Govt & Private Jobs, Vacancy, Results, Admit Card, College Admission & Result, All Type Yojana की पूरी और सही जानकारी देता
ग्रुप में जुड़ें तथा youtube चैनल को Subscribe करें