Message here

Advertisement

header-ads-sabkhojo
Type Here to Get Search Results !

छ.ग. बस्तर में अतिथि शिक्षक तथा चपरासी के 11 पदों पर वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन। Cg Bastar Walk in Interview

Cg Bastar Teacher Walk In Interview 2024 cg-bastar-teacher-peon-walk-in-interview

छ.ग. वाक इंटरव्यू भर्ती 2024 आमचो बस्तर हेरिटेज सोसायटी, जिला-बस्तर अंतर्गत संस्थाएं बस्तर एकेडमी ऑफ डांस, आर्ट एंड लिटरेचर (बादल) के कुल 11 अनियमित पदों पर वाक-इन-इंटरव्यू का आयोजन 18 से 21 जून 2024 तक किया जा रहा है। इच्छुक उम्मीदवार "कार्यालय आमचो बस्तर हेरिटेज सोसायटी, बादल आसना, जगदलपुर, जिला-बस्तर (छ.ग.)" के पते पर निर्धारित शुल्क जमा कर आवेदन प्राप्त कर सकते है, निचे इससे संबंधित विस्तार से जानकारी दी गई है।

समस्त छत्तीसगढ़ सभी जिला निवासी फॉर्म आवेदन भर सकते है।

⭕️ छ.ग. बस्तर अतिथि शिक्षक अनियमित भर्ती 2024
विभाग का नाम कार्यालय आमचो बस्तर हेरिटेज सोसायटी, बादल आसना, जिला-बस्तर (छ.ग.)
विज्ञापन क्रमांक क्र./प्रे।वि./2024/90
पद का नाम अतिथि शिक्षक
पदों की संख्या 11 पद
आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन
नौकरी श्रेणी अस्थाई
नौकरी स्थान बस्तर (छत्तीसगढ़)
कौन अप्लाई कर सकता है? छत्तीसगढ़ निवासी
इंटरव्यू पता कार्यालय आमचो बस्तर हेरिटेज सोसायटी, बादल आसना, जगदलपुर, जिला-बस्तर (छ.ग.)
ऑफिसियल नोटिफिकेशन


⭕️ महत्वपूर्ण दिनांक (Important Dates)
➢आवेदन करने की प्रारंभिक दिनांक 08 जून 2024
➢आवेदन करने की अंतिम दिनांक 14 जून 2024
➢वॉक-इन-इंटरव्यू दिनांक 18 से 21 जून 2024 तक
छ.ग. सभी जिला भर्ती जानकारी लिंक


⭕️ आयु सीमा (Age Limit)
न्यूनतम आयु अधिकतम आयु
21 वर्ष 70 वर्ष

⭕️ वेतन (Salary)
पद का नाम प्रतिमाह सैलरी
अतिथि शिक्षक (विभिन्न विषय) 36,000/-रु.
भृत्य (चपरासी) 9,000/-रु.

⭕️ आवेदन फीस (Application Fees)
सभी वर्ग
100/- रुपये [फॉर्म लेते समय देना है]


⭕️ पद डिटेल (Vacancy)
विषय नाम पद संख्या
भाषा संकाय सहायक (गोंडी) अनारक्षित-01
भाषा संकाय सहायक (भतरी) अनारक्षित-01
भाषा संकाय सहायक (धुरवी) अनारक्षित-01
भरतनाट्यम शिक्षक अनारक्षित-01
थियेटर शिक्षक अनारक्षित-01
योग शिक्षक अनारक्षित-01
चित्रकला शिक्षक अनारक्षित-01
संगीतकार (तबला) शिक्षक अनारक्षित-01
संगीतकार (मृदंगम) शिक्षक अनारक्षित-01
आवासीय प्रभारी अनारक्षित-01
भृत्य (चपरासी) अनारक्षित-01
कुल पद 11


⭕️ शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification)
पद नाम शैक्षणिक योग्यता
अतिथि शिक्षक (विभिन्न विषय) ✔मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से सम्बंधित विषय में स्नातकोत्तर (मास्टर डिग्री) परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए तथा वांछनीय समुचित भाषा का ज्ञान [नोटिफिकेशन डाउनलोड कर देखें]
भृत्य (चपरासी) ✔मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 8वीं पास तथा 02 वर्ष कार्य करने का अनुभव।

⭕️ अप्लाई कैसे करें?

👉──➤ इस फॉर्म को भरने के लिए आपको दिए गए पते "कार्यालय आमचो बस्तर हेरिटेज सोसायटी, बादल आसना, जगदलपुर, जिला-बस्तर (छ.ग.)" पर स्वयं उपस्थित होकर वही से फॉर्म भरना होगा। आपको आवेदन फॉर्म वहीँ दिया जायेगा।



⭕️ महत्वपूर्ण बिंदु (Important Point)

★ऑफिसियल नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर ध्यानपूर्वक जरूर पढ़ें।

★इसमें आप दिए गए पते पर स्वयं जाकर आवेदन फॉर्म भरेंगे अन्य कहीं भी इसका आवेदन फॉर्म उपलब्ध नहीं है।

★यह पद पूणतः अस्थाई है, छत्तीसगढ़ सभी निवासी जो योग्यताधारी है, आवेदन कर सकते है।

★इंटरव्यू में अपनी समस्त शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र साथ लेकर जाएँ।

★निवास प्रमाण पत्र एवं जाति प्रमाण पत्र अनिवार्य रहेगा।


⭕️ नियुक्ति हेतु चयन प्रक्रिया (Selection Process)
➤चयन सभी पदों के लिए इंटरव्यू का निर्धारण किया जायेगा जो कि 18 जून से 21 जून 2024 तक रहेगा। इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के अनुसार ही मेरिट सूची तैयार की जाएगी।


⭕️ महत्वपूर्ण उपयोगी लिंक

Top Post Ad

Below Post Ad

\

Amazone-Ads

Nature