PSSOU D.El.Ed Admission Process 2024──➤⏳ Pandit Sundar Lal Sharma Open University D.EL.Ed Counselling 2024 पंडित सुंदरलाल शर्मा विश्वविद्यालय बिलासपुर (छ.ग.) की एडमिशन प्रक्रिया संबंधी ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। सुंदरलाल शर्मा मुक्त यूनिवर्सिटी द्वारा द्विवर्षीय डी.एल.एड. वर्ष 2024-25 में प्रवेश हेतु कॉलेज अलॉटमेंट और प्रवेश Admission दिनांक जारी हुआ है।
⚠️ध्यान दे! 22 अगस्त 2024 को कॉलेज अलॉटमेंट लिस्ट जारी किया जायेगा कृपया करके ऑफिसियल नोटिफिकेशन पढ़े
➲ चयनित विद्यार्थी को स्वयं अध्ययन केंद्र में जाकर अपना दस्तावेज Documents सत्यापन कराना होगा।
➲ उसके बाद ही पाठ्यक्रम शुल्क का चालान बनवाएं।
➲ दस्तावेज सत्यापन के पूर्व चालान बनवाकर न लावें।
➲ D.EL.Ed की 2400 सीटों पर प्रवेश के लिए PSSOU विश्वविद्यालय प्रावीण्य सूची निर्माण करेगा ।
➲ विश्वविद्यालय द्वारा रैंकिंग (Ranking) सूची घोषित किया जायेगा ।
| ■➤कॉलेज आबंटन (अलॉटमेंट) दिनांक | 22 अगस्त 2024 |
|---|---|
| ■➤कॉलेज प्रवेश प्रारंभ दिनांक | 27 अगस्त 2024 |
| ■➤कॉलेज प्रवेश अंतिम दिनांक | 05 सितम्बर 2024 |
| ■➤सीट रिक्त रहने की स्थति में द्वितीय सूची | 11 सितम्बर 2024 |
| ■ द्वितीय सूची प्रवेश दिनांक | 16 से 24 सितम्बर 2024 |
➲ ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने उच्चतर माध्यमिक या इसके समकक्ष परीक्षा में कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हो। (SC/ST के लिए 45 प्रतिशत) एवं सभी महिला अभ्यर्थी को कक्षा 12वीं में कम से कम 45% अंक होना अनिवार्य होगा।
➲ ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने शासकीय स्कूलों में न्यूनतम 02 वर्ष का अध्यापन अनुभव प्राप्त हो (वर्तमान में अध्यापन कार्यरत होना चाहिए)
➲ अधिक जानकारी के लिए कृपया ऑफिसियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें ।
➲ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म की पावती प्रतिलिपि
➲सीट आबंटन का पृष्ठ
➲कक्षा 10वीं की अंकसूची
➲कक्षा 12वीं की अंकसूची
➲माइग्रेशन प्रमाण पत्र
➲जाति प्रमाण पत्र
➲निवास प्रमाण पत्र
➲दिव्यांग / सैनिक प्रमाण पत्र अगर हो तो
➲आधार कार्ड
➲अनुभव प्रमाण पत्र
➲शपथ पत्र
➲दो पासपोर्ट साइज फोटो
चयनित विद्यार्थी स्वयं को पात्र अध्ययन केंद्र पर जाकर अपना सत्यापन एवं प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करें ।
जिन विद्यार्थियों का अध्ययन केंद्र डाइट कोरबा है वे अपना सत्यापन एवं प्रवेश प्रक्रिया कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा में जाकर करवाएं ।
काउंसलिंग की प्रक्रिया में शामिल होने हेतु अभ्यर्थी को समस्त वांछित प्रमाण पत्र एवं दस्तावेज की मूल तथा छायाप्रति लाना अनिवार्य होगा ।
| प्रथम वर्ष पाठ्यक्रम शुल्क | द्वितीय वर्ष पाठ्यक्रम शुल्क |
|---|---|
| 10,300/- रुपये | 10,300/- रुपये |





ग्रुप में जुड़ें तथा youtube चैनल को Subscribe करें