छ.ग. के युवाओं के लिए भारतीय सेना अग्निवीर भर्ती रैली । 8वीं एवं 10वीं पास अग्निवीर आर्मी वैकेंसी 2025
sabkhojo.inMarch 18, 2025
CG ARMY BHARTI
भारतीय सेना अग्निवीर छत्तीसगढ़ भर्ती रैली 2025 | Army Agniveer Rally Exam 2025
Army Agniveer Rally 2025:- भारतीय सेना अग्निवीर भर्ती रैली में शामिल होने के इच्छुक पुरुष उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि 10 अप्रैल 2025 तक विभिन्न पदों पर भर्ती करने हेतु सेना भर्ती कार्यालय रायपुर से आवेदन आमंत्रित किया जाता है। भारतीय थल सेना अग्निवीर ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चूका है।
सूचना! छत्तीसगढ़ युवाओं के लिए सुनहरा अवसर कक्षा 8वीं, 10वीं एवं 12वीं पास अग्निवीर नौकरी। अधिक जानकारी के लिए विभागीय संपर्क सूत्र:- सेना भर्ती कार्यालय के टेलीफ़ोन नंबर 0771-2965212/ 0771-2965214
में आवेदन करने के बाद अभ्यर्थी इस लिंक का समय-समय पर अवलोकन करते रहे।
परीक्षा दिनांक लिंक
प्रवेश पत्र डाउनलोड लिंक
रिजल्ट डाउनलोड लिंक
अभ्यर्थी आवेदन करने के बाद ☝︎इस☝︎ लिंक का भी अवलोकन करते रहें।
👇आयु सीमा (Age Limit)
न्यूनतम आयु सीमा
अधिकतम आयु सीमा
» साढ़े 17 वर्ष
» 21 वर्ष
उम्मीदवार का जन्मतिथि 01.10.2004 से 01.04.2008 के बीच का होना चाहिए।
👇प्रतिमाह वेतन (Salary)
सैलेरी:- Indian Army Agniveer में जिन उम्मीदवारों का चयन होगा उन्हें केंद्र सरकार द्वारा निम्नानुसार सैलरी दिया जावेगा।
वर्ष नाम
प्रतिमाह वेतन
» प्रथम वर्ष
₹30,000/-
» द्वितीय वर्ष
₹33,000/-
» तृतीय वर्ष
₹36,500/-
» चतुर्थ वर्ष
₹40,000/-
👇आवेदन शुल्क (Application Fees)
आवेदन शुल्क:- Indian Army की ऑनलाइन आवेदन आवेदन फीस नीचे दर्शाया गया है। ऑनलाइन शुल्क वेबसाइट पर नेट बैंकिंग, UPI, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क
सामान्य
ओबीसी
एससी / एसटी
₹250/-
₹250/-
₹250/-
👇पद डिटेल्स (Vacancy Details)
पदों का नाम
पदों की संख्या
★ अग्निवीर (सामान्य ड्यूटी)
--
★ अग्निवीर (क्लर्क/स्टोर कीपर)
--
★ अग्निवीर तकनिकी
--
★ अग्निवीर ट्रेड्समैन
--
कुल पद
--
👇शैक्षणिक योग्यता (Eligibility)
पद का नाम
शैक्षणिक योग्यता
अग्निवीर (सामान्य ड्यूटी)
» कक्षा 10वीं में न्यूनतम 45% अंको के साथ उत्तीर्ण (प्रत्येक विषय में 33% अंक होना आवश्यक है)।
» किसी भी विषय से कक्षा 12वीं में न्यूनतम 60% अंको के साथ उत्तीर्ण (प्रत्येक विषय में 50% अंक होना आवश्यक है)।
अग्निवीर तकनिकी
» कक्षा 12वीं (विज्ञान, गणित, भौतिक, रसायन) में 50% अंको के साथ उत्तीर्ण (प्रत्येक विषय में 40% अंक होना आवश्यक है)।
अग्निवीर ट्रेड्समैन
» कक्षा 8वीं/10वीं उत्तीर्ण (प्रत्येक विषय में 33% अंक होना आवश्यक है)।
👇ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?
ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें ➲ऑनलाइन आवेदन लिंक निचे दिया गया है Indian Army Agniveer Bharti Rally 2025 के लिए आवेदन कैसे भरें की स्टेप बाय स्टेप जानकारी नीचे दिया गया है।
ऑनलाइन लिंक
» ऑनलाइन आवेदन लिंक ऊपर दिया गया है उसे क्लिक करें।
» लॉगिन या रजिस्ट्रेशन करें। (पहले से रजिस्टर है तो लॉगिन करें अन्यथा रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करें और आगे बढ़ें)
» अपनी संपूर्ण जानकारी सही-सही दर्ज करें।
» अपनी समस्त दस्तावेज (JPG, PNG, PDF) फॉर्मेट में अपलोड करें।
» विभाग द्वारा निर्धारित शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
» सभी जानकारी और दस्तावेज अपलोड करने के बाद SUBMIT सबमिट बटन पर क्लिक करें।
» अब आपके आवेदन सफलतापूर्वक सबमिट हो चुका होगा।
» भविष्य के लिए आवेदन फार्म को प्रिंट कर ले। (एडमिट कार्ड/रिजल्ट के दिन काम आएगा)
Note! यदि आप ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाते तो अपने नजदीकी ऑनलाइन सेंटर से संपर्क करें।
चयन प्रक्रिया:- Indian Army Agniveer पदों पर चयन होने के लिए अभ्यर्थियों को निम्नलिखित नियुक्ति प्रक्रिया से गुजरना होगा।
➲ ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा होगी।
➲ भर्ती रैली, फिजिकल एवं चिकित्सा परिक्षण
Indian Army सरकारी नौकरी से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए Indian Army द्वारा जारी Notification को अच्छी तरीका से अवलोकन कर लें।
हेल्पलाइन नंबर (सहायता संपर्क सूत्र)
भर्ती रैली संबंधी अधिक जानकारी अथवा किसी प्रकार की समस्या के लिए सेना भर्ती कार्यालय के टेलीफ़ोन नंबर 0771-2965212/ 0771-2965214 पर कार्यालयीन समय पर संपर्क कर सकते है।
🚀हमारी वेबसाइट (sabkhojo.in) सरकार द्वारा प्रवर्तित वेबसाइट नहीं है और न ही इसका किसी सरकारी मंत्रालय से कोई लेना-देना है।
🚀यह ब्लॉग किसी विशेष व्यक्ति द्वारा चलाया जाता है जो सरकारी नौकरियों, योजनाओं में रुचि रखता है और दूसरों को भी सूचित करता है।
🚀हम पूरी कोशिश करते हैं कि हमारी लेख के माध्यम से आप तक सटीक जानकारी पहुंचे, लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद गलती की हमदर्दी को नकारा नहीं जा सकता। इस ब्लॉग के हर लेख में नौकरी, योजना की आधिकारिक वेबसाइट की जानकारी दी गई है।
🚀हमारा सुझाव है कि आप हमारे लेख को पढ़ने के साथ-साथ आधिकारिक वेबसाइट से भी जानकारी अवश्य लें। अगर किसी लेख में कोई गलती हो तो आपसे अनुरोध है कि हमें व्हाट्सऐप नंबर +91 7999360815 पर मैसेज के माध्यम से बताएं।
🚀हम अपने ब्लॉग के माध्यम से रजिस्ट्रेशन नहीं करवाते हैं और न ही हम कभी पैसे की मांग करते हैं। हमारा मकसद सिर्फ आपको सही जानकारी देना है।
🚀sabkhojo.in सभी प्रकार की Govt & Private Jobs, Vacancy, Results, Admit Card, College Admission & Result, All Type Yojana की पूरी और सही जानकारी देता
ग्रुप में जुड़ें तथा youtube चैनल को Subscribe करें