VYAPAM LAST DATE

प्रयोगशाला परिचालक (430 पद) व्यापम ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आज अंतिम तिथि | CG Vyapam Laboratory Operator Exam Vyapam Registration Last 2025
Prayogshala Paricharak Vyapam Registration Last Date:- छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रयोगशाला परिचारक के रिक्त 430 चतुर्थ श्रेणी पदों पर लिखित परीक्षा के लिए छ.ग. व्यापम CG Vyapam पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आज 30 जून 2025 को है लास्ट डेट । जिनका रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ वे जल्द व्यापम पर पंजीयन करें।
सूचना! छ.ग. उच्च शिक्षा विभाग (430 पद) प्रयोगशाला परिचालक Cg Vyapam पंजीयन अंतिम दिनांक आज 30 जून 2025 शाम 05 बजे तक
👇महत्वपूर्ण दिनांक (Important Dates)
👇आवेदन शुल्क (Application Fee)
Application Fee:- प्रयोगशाला परिचालक की ऑनलाइन आवेदन फीस नीचे दर्शाया गया है। ऑनलाइन शुल्क वेबसाइट पर नेट बैंकिंग, UPI, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क | ||
---|---|---|
सामान्य | ओबीसी | एससी / एसटी |
₹350/- | ₹250/- | ₹200/- |
Note! छत्तीसगढ़ राज्य के जो स्थानीय निवासी अभ्यर्थी, परीक्षा में उपस्थित होता है, उसका परीक्षा शुल्क वापस दिया जायेगा। यह परीक्षा शुल्क उसी बैंक खाता में वापस किया जावेगा, जिस बैंक खाता से अभ्यर्थी ने परीक्षा शुल्क का भुगतान किया है ।
👇ऑनलाइन पंजीयन लिंक
छ.ग. प्रयोगशाला परिचालक व्यापम पंजीयन लिंक➲ आज दिनांक 30 जून 2025 को छत्तीसगढ़ व्यापम पर प्रयोगशाला परिचालक (430 पद) ऑनलाइन पंजीयन लास्ट डेट आज 30 जून 2025 को है-
ऑनलाइन पंजीयन लिंक |
---|
» ऑनलाइन पंजीयन लिंक ऊपर दिया गया है उसे क्लिक करें। |
» व्यापम लॉगिन करें। (व्यापम प्रोफाइल अपडेट नहीं हुआ होगा तो पहले अपडेट करें सिग्नेचर और फोटो अभी का डालें) |
» व्यापम पर लॉगिन करते ही आपके डैशबोर्ड पर Apply Link दिख जाएगी। |
» विभाग द्वारा निर्धारित शुल्क का ऑनलाइन भुगतान Online Payment करें। |
» सभी जानकारी के बाद SUBMIT सबमिट बटन पर क्लिक करें। |
» भविष्य के लिए आवेदन फार्म Application Form को प्रिंट कर ले। (एडमिट कार्ड/रिजल्ट के दिन काम आएगा) |
Note! यदि आप ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाते तो अपने नजदीकी ऑनलाइन सेंटर से संपर्क करें।
📂ऑनलाइन पंजीयन आवश्यक दस्तावेज
Onilne Form Document:- व्यापम प्रयोगशाला पंजीयन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज तैयार रखें।
➲ आवेदक का व्यापम आईडी एवं पासवर्ड (प्रोफाइल अपडेट अनिवार्य)। |
➲ आवेदक का प्रयोगशाला परिचालक आवेदन क्रमांक। (ऊपर नाम अक्षर अनुसार दिया गया है) |
👇आवेदन क्रमांक एवं नाम की सूची
Cg Vyapam में पंजीयन के लिए आवेदन क्रमांक अनिवार्य है, जिनको अपना आवेदन क्रमांक नहीं पता वे अभ्यर्थी अपना नाम (A-Z) क्रमानुसार डाउनलोड करके देख सकते है, डाउनलोड लिंक निचे दिया गया है-
सूची A से C | |
---|---|
सूची D से H | |
सूची I से L | |
सूची M से P | |
सूची Q से S | |
सूची T से Z |
📥 अन्य डाउनलोड लिंक👇
विभागीय सूचना | सिलेबस लिंक |
---|---|
अप्लाई लिंक | डाउनलोड App |
जॉइन व्हाट्सएप चैनल |
ग्रुप में जुड़ें तथा youtube चैनल को Subscribe करें