CG RTE (द्वितीय चरण)

CG RTE प्राइवेट स्कूलों में फ्री एडमिशन (द्वितीय चरण) ऑनलाइन आवेदन शुरू | CG RTE Admission Second Stage Online Form 2025
Cg RTE Second Stage Form 2025:- CG RTE Admission Second Stage Online Link Active छत्तीसगढ़ आरटीई के तहत प्राइवेट स्कूलों में निःशुल्क एडमिशन द्वितीय चरण प्रक्रिया 01 जुलाई 2025 शुरू हो चुकी है। आरटीई के तहत प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों का एडमिशन फ्री में करा सकते हैं दूसरे चरण के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ हो चुकी है।
सूचना! CG RTE के तहत निःशुल्क शिक्षा हेतु द्वितीय चरण ऑनलाइन आवेदन शुरू किया गया। दुसरा चरण आवेदन शुरू, जल्द आवेदन करें।
👇महत्वपूर्ण दिनांक (Important Dates)
Alert!⚠ जब बच्चो का नाम सूची आएगी तब ☝︎ऊपर☝︎ दिए लिंक ऑटोमेटिक अपडेट कर दी जाएगी। इसलिए इस आर्टिकल को सेव करके रखें और समय-समय पर चेक करते रहे।
👇आयु सीमा (Age Limit)
न्यूनतम आयु सीमा | अधिकतम आयु सीमा |
» 03 वर्ष | » साढ़े 6 वर्ष |
आयु की गणना 31.03.2025 के अनुसार की जाएगी।
(A) कक्षा नर्सरी के लिए - 3 वर्ष से 4 वर्ष के मध्य होना आवश्यक है।
(B) कक्षा KG-I के लिए 4 वर्ष से 5 वर्ष के मध्य होना आवश्यक है।
(C) कक्षा पहली के लिए 5 वर्ष से 6 वर्ष 6 माह के मध्य होना आवश्यक है।
👇आवेदन शुल्क (Application Fees)
आवेदन शुल्क:- CG RTE 2025 की ऑनलाइन आवेदन आवेदन पूर्णतः निःशुल्क रखा गया है-
आवेदन शुल्क | ||
---|---|---|
सामान्य | ओबीसी | एससी / एसटी |
₹0/- | ₹0/- | ₹0/- |
📂आवेदन करने हेतु आवश्यक योग्यता
➲ छात्र छत्तीसगढ़ राज्य के स्थायी निवासी होने चाहिए। |
➲ बच्चे का उम्र 03 वर्ष से साढ़े 6 वर्ष के मध्य हो। |
➲ बच्चे का राशन कार्ड में नाम जुड़ा हो।। |
➲ बच्चे के पास जन्म प्रमाण पत्र/आधार कार्ड हो। |
➲ बच्चे के परिवार की वार्षिक आय 1 लाख रुपये से कम होनी चाहिए। |
➲ बच्चे को गरीबी रेखा से नीचे का होना चाहिए यानी परिवार के पास बीपीएल राशन कार्ड या गरीबी रेखा दर्शाने वाला प्रमाण पत्र होना चाहिए।। |
👇ऑनलाइन (द्वितीय चरण) अप्लाई कैसे करें?
CG RTE Second Stage Online Link 2025➲ ऑनलाइन आवेदन लिंक निचे दिया गया है CG RTE Admission Second Stage 2025 के लिए आवेदन कैसे भरें की स्टेप बाय स्टेप जानकारी नीचे दिया गया है।
ऑनलाइन लिंक | |
---|---|
आवेदन स्थिति चेक लिंक |
» ऑनलाइन आवेदन लिंक ऊपर दिया गया है उसे क्लिक करें। |
» CG RTE की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन होगी। |
» अपनी और बच्चे की संपूर्ण जानकारी सही-सही दर्ज करें। |
» आवेदन सफलतापूर्वक सबमिट करने के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर को सेव कर लेवे। |
» आवेदन फार्म को प्रिंट जरुर करें क्योंकि अधिकारी के पास इसे जमा करना होता है। (नाम लिस्ट के दिन भी काम आएगा) |
Note! यदि आप ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाते तो अपने नजदीकी ऑनलाइन सेंटर से संपर्क करें।
📂ऑनलाइन हेतु आवश्यक दस्तावेज
➲ बच्चे का पासपोर्ट साइज फोटो । |
➲ बच्चे के माता-पिता का आधार कार्ड। |
➲ बच्चे का आधार कार्ड या जन्म प्रमाणपत्र। |
➲ राशन कार्ड (BPL) या गरीबी रेखा प्रमाण पत्र। |
➲ पालक का मोबाइल नंबर । |
👇चयन प्रक्रिया (Selection Process)
चयन प्रक्रिया:- CG RTE School Admission 2025 पर चयन होने के लिए अभ्यर्थियों को निम्नलिखित नियुक्ति प्रक्रिया से गुजरना होगा।
➲ सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा। |
➲ ऑनलाइन आवेदन हार्डकॉपी को सभी दस्तावेज के साथ संबंधित अधिकारी के पास जमा करना होगा। |
➲ फिर प्राप्त आवेदनों से लाटरी के माध्यम से चयन किया जायेगा। |
➲ चयन सूची वेबसाइट में अपलोड की जाएगी, जिसे आप ऑनलाइन सर्च कर देखे सकते है, जिसके लिए ऑफिसियल लिंक जारी किया जायेगा। |
📥 अन्य डाउनलोड लिंक👇
विभागीय विज्ञापन | अप्लाई लिंक |
---|---|
ऑफिसियल वेबसाइट | डाउनलोड App |
जॉइन व्हाट्सएप चैनल |
ग्रुप में जुड़ें तथा youtube चैनल को Subscribe करें