VFA Recruitment 2025

छ.ग. बस्तर पशु चिकित्सा अधिकारी 15 पदों पर सविंदा भर्ती | Cg Bastar Pashu Chikitsa Vacancy 2025
Cg Bastar Animal Hospital Vacancy 2025:- कार्यालय संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवायें जगदलपुर जिला-बस्तर के अंतर्गत सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी (तृतीय श्रेणी) के रिक्त 15 पदों के लिए ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है। इच्छुक तथा योग्यता रखने वाले छत्तीसगढ़ निवासी समय से पहले आवेदन करे Cg Bastar Animal Hospital VFA Post Vacancy 2025
सूचना! इच्छुक उम्मीदवार अपनी समस्त दस्तावेज के साथ निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवायें जगदलपुर जिला-बस्तर (छ.ग.) के पते पर स्पीड पोस्ट द्वारा भेजे।
👇महत्वपूर्ण दिनांक (Important Dates)
» ऑफलाइन आवेदन प्रारंभ दिनांक | 25 जुलाई 2025 |
» ऑफलाइन आवेदन अंतिम दिनांक | 11 अगस्त 2025 |
👇आयु सीमा (Age Limit)
Age Limit:- सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी के लिए आवेदक की आयु निम्नानुसार होनी चाहिए।
पद का नाम | आयु सीमा |
» सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी | 18 से 35 वर्ष |
आयु की गणना 01.01.2025 के अनुसार की जाएगी। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु में छुट OBC-03 वर्ष, SC/ST-05 वर्ष प्रदान की गई है।
👇प्रतिमाह वेतन (Salary)
Salary:- सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी में जिन उम्मीदवारों का चयन होगा उन्हें छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा निम्नानुसार सैलरी दिया जावेगा।
पद का नाम | प्रतिमाह वेतन |
»सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी | ₹18,000/- |
👇आवेदन शुल्क (Application Fee)
Application Fee:- छत्तीसगढ़ निवासी के लिए पशु चिकित्सा सहायक की ऑफलाइन आवेदन फीस पूर्णतः निःशुल्क रखा गया है। कहीं भी किसी प्रकार का कोई शुल्क जमा न करें।
सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी आवेदन शुल्क |
---|
सभी वर्ग |
निःशुल्क |
👇पद डिटेल्स (Vacancy Details)
पदों का नाम | पदों की संख्या |
★ सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी | 15 |
कुल पद | 15 |
👇शैक्षणिक योग्यता (Eligibility)
पद का नाम | शैक्षणिक योग्यता |
---|---|
सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी | » मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वी बायोलॉजी विषय में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है और किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से वेटनरी पॉलीटेक्निक डिप्लोमा (पशुपालन में पत्रोपाधी का प्रमाण-पत्र) संलग्न करना अनिवार्य होगा। |
👇ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?
Cg Bastar Animal Hospital Form Link➲ निचे दिए आवेदन पत्र के साथ 05 रुपये का डाक टिकट सहित दो लिफाफा के साथ अपनी सभी दस्तावेज संलग्न कर उसे "संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवायें, चांदनी चौक, जगदलपुर, जिला-बस्तर, पिन-494001 (छ.ग.)" के पते पर स्पीड पोस्ट/रजिस्टर्ड डाक द्वारा आवेदन भेजे। Offline Application Form 2025 के लिए आवेदन फॉर्म कैसे भरें की स्टेप बाय स्टेप जानकारी नीचे दिया गया है।
आवेदन फॉर्म |
---|
» सबसे पहले आवेदन फॉर्म Application Form डाउनलोड करें लिंक ऊपर दिया गया है। फॉर्म का प्रिंट निकलवा ले। |
» आवेदन फॉर्म के दाहिने ओर अपना पासपोर्ट साइज कलर फोटो चिपकाएं। |
» आवेदन फॉर्म में अपनी संपूर्ण जानकारी (नाम, पता, शैक्षणिक योग्यता) हिंदी में सही-सही दर्ज करें। |
» अपनी समस्त दस्तावेज की फोटोकॉपी (अंकसूची, पहचान प्रमाण पत्र) आवेदन फॉर्म के साथ संलग्न करें। |
» लिफाफे के एक तरफ प्रेषक (From) की जानकारी तथा दूसरे तरफ प्राप्तकर्ता (To) का विवरण अवश्य लिखें । |
» आवेदन पत्र के साथ 05 रुपये का डाक टिकट सहित दो लिफाफा अनिवार्य रूप से संलग्न करें। |
» आवेदन पत्र रजिस्ट्री ए.डी. द्वारा भेजना अनिवार्य है। |
Note! यदि आप ऑफलाइन आवेदन नहीं भर पाते तो अपने नजदीकी ऑनलाइन सेंटर से संपर्क करें।
📂ऑफलाइन हेतु आवश्यक दस्तावेज
➲ आवेदक का आधार कार्ड की छायाप्रति। |
➲ आवेदक का मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी। |
➲ आवश्यक शैक्षणिक योग्यता (कक्षा 12वीं, डिप्लोमा अंकसूची की छायाप्रति। |
➲ कक्षा 10वीं की अंकसूची जन्मतिथि सत्यापन के लिए अनिवार्य होगा। |
➲ निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता लगभग सभी वर्षों का अनिवार्य रूप से संलग्न करें। |
➲ स्थाई जाति प्रमाण-पत्र की छायाप्रति (आरक्षित वर्ग SC/ST/OBC के लिए)। |
➲ स्थाई निवास प्रमाण-पत्र की छायाप्रति। |
➲ छ.ग. रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र । |
➲ सक्षम अधिकारी द्वारा प्रमाणित अनुभव प्रमाण पत्र। (यदि हो तो) |
➲ सभी अंकसूची प्रमाण-पत्रों को स्वप्रमाणित जरूर करें। |
➲ अन्य जानकारी विभागीय विज्ञापन Notification में मिल जाएगी। |
👇चयन प्रक्रिया (Selection Process)
Selection Process:- चयन होने के लिए अभ्यर्थियों को निम्नलिखित नियुक्ति प्रक्रिया से गुजरना होगा।
➲ कृत्रिम गर्भाधान कार्य में दक्षता और बस्तर जिले के मूल निवासी को प्राथमिकता दी जाएगी । |
➲ चयन शैक्षणिक योग्यता और अनुभव के आधार पर किया जाएगा । |
➲ चयन सूची (रिजल्ट) जारी के बाद दस्तावेज परिक्षण कर पदभार दिया जायेगा। |
➲ यदि कोई अभ्यर्थी जिनका चयन हुआ है और वह निर्धारित तिथि में नहीं पहुंचता तो प्रतीक्षा सूची वाले कैंडिडेट का चयन किया जाता है। |
संविदा नौकरी से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए विभाग द्वारा जारी Notification में मिल जाएगी। |
ग्रुप में जुड़ें तथा youtube चैनल को Subscribe करें