Message here

Advertisement

header-ads-sabkhojo
Type Here to Get Search Results !

छ.ग. वनरक्षक 1484 पद फिजिकल परीक्षा हेतु नोटिस जारी । CG Forest Guard 1484 Physical Exam Notice

CG Forest Guard 1484 Post Physical Exam Notice 2024 CG-Forest-Guard-1484-Physical-Exam-Date-2024

छ.ग. वनरक्षक (1484 पद) फिजिकल हेतु एजेंसी चयन 2024 Cg Forest Guard 1484 Post Physical Exam September 2024 छत्तीसगढ़ राज्य वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा वनरक्षक के 1484 पदों पर शारीरिक मापजोख एवं दक्षता परीक्षा माह सितंबर 2024 को छत्तीसगढ़ राज्य के सभी वनमंडल में आयोजित की जाएगी। इसके लिए एजेंसी चयन (एल-1) की कार्यवाही की गई है। एजेंसी द्वारा दिनांक 10 सितंबर 2024 को शारीरिक मापजोख एवं दक्षता परिक्षण हेतु आवश्यक उपकरणों के संबंध में प्रस्तुति एवं चर्चा की जाएगी। जो अभ्यर्थी वनरक्षक पद 1484 के लिए ऑनलाइन आवेदन किये थे वे फिजिकल परीक्षा दिलाने के लिए तैयार रहे क्योंकि सितंबर माह में किसी भी समय इसका फिजिकल दिनांक जारी हो सकता है। एजेंसी द्वारा वनरक्षक 1484 फिजिकल परीक्षा दिनांक सितम्बर माह में ही जल्द होगी जारी, परीक्षा तैयारी हेतु नोटिस जारी हुआ है।


WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Note!छ.ग. वनरक्षक के 1484 पदों पर फिजिकल परीक्षा आयोजित सितंबर माह में जल्द होगी। एजेंसी द्वारा दिनांक 10 सितम्बर 2024 को परिक्षण एवं उपकरणों के संबंध में चर्चा होगी।


Post Rating
🌳 छ.ग. वनरक्षक 1484 पद शारीरिक दक्षता परीक्षा (फिजिकल) संबंधी सूचना 2024
पद का नाम वनरक्षक
पद संख्या 1484
फिजिकल आयोजित दिनांक सितंबर 2024
फिजिकल का दिन बहुत जल्द...
फिजिकल परीक्षा अधिसूचना देखें
फिजिकल परीक्षा अंक निर्धारण


🌳 चयन प्रक्रिया [Selection Process]

■ सबसे पहले शारीरिक नापजोख होगी।

■ उसके बाद दक्षता परीक्षा होगी जिसमें निम्न शामिल है-

200 मीटर दौड़ - 25 अंक
800 मीटर दौड़ - 25 अंक
लम्बी कूद - 25 अंक
गोला फेंक - 25 अंक

■ दक्षता परीक्षा के बाद लिखित परीक्षा ली जाएगी.

■ चयन सूची- शारीरिक दक्षता 100 अंक, लिखित परीक्षा 100 अंक एवं बोनस अंक 10 अंक के आधार पर चयन सूची तैयार की जाएगी |

■ प्रावीण्य सूची के उम्मीदवारों को पैदल चालन परीक्षा देनी होगी (इसके लिए कोई अंक नहीं होंगें)

पुरुष को 04 घंटे में 25 कि.मी
महिला को 04 घंटे में 14 कि.मी.



🌳 महत्वपूर्ण उपयोगी लिंक [Important Links]

अधिक जानकारी के लिए हमारे व्हाट्सएप्प चैनल को फॉलो जरूर कर लेवें

cg-whatsapp-chanel-follow



Top Post Ad

Below Post Ad

\

Amazone-Ads

Nature