Message here

Advertisement

header-ads-sabkhojo
Type Here to Get Search Results !

SSC कांस्टेबल GD के 39,481 पदों पर निकली नई भर्ती। SSC Constable GD New Vacancy 2025

SSC Constable GD New vacancy 2025 SSC-Constable-new-vacancy-39481-post-2024

SSC GD Constable New Vacancy 2025Staff Selection Commission (SSC) ने कांस्टेबल जनरल ड्यूटी Constable GD अंतर्गत CAPFs, NIA, SSF और राइफलमैन (GD) के पदों पर नई भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 05 सितम्बर 2024 से प्रारंभ कर दी है, इसके लिए कक्षा 10वीं पास SSC Bharti 10 th Pass Jobs 2024 सम्पूर्ण भारतीय नागरिक आवेदन कर सकते है ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ हो चुकी है लिंक एक्टिव SSC GD Constable Recruitment 2024 Apply Online Form for CAPFs, NIA, SSF and Rifleman (GD) in Assam Rifles Examination 2025 Total 39481 Post



SSC Constable GD (पद 39481) नई भर्ती कक्षा 10वीं पास हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ हो चुकी है। सर्वर से बचे और जल्द आवेदन करें ।



WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Post Rating
🩸 SSC कांस्टेबल जनरल ड्यूटी (पद 39481) भर्ती 2025
विभाग का नाम Staff Selection Commission (SSC)
परीक्षा विभाग का नाम Staff Selection Commission (SSC)
पद का नाम Constable GD [CAPFs, SSF, NIA, Riflemam (GD)]
पदों की संख्या 39481 पद
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
जॉब लेवल केन्द्रीय लेवल
नौकरी श्रेणी सरकारी नौकरी
नौकरी स्थान इंडिया
कौन अप्लाई कर सकता है? भारतीय नागरिक
ऑफिसियल वेबसाइट ssc.gov.in
ऑफिसियल नोटिफिकेशन


🩸 महत्वपूर्ण दिनांक (Important Dates)
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभिक दिनांक 05 सितंबर 2024
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम दिनांक 14 अक्टूबर 2024
फॉर्म सुधारने (Correction) की तिथि 05 से 07 नवंबर 2024
➤लिखित परीक्षा दिनांक जनवरी/फरवरी 2025
➤प्रवेश पत्र (Admit Card) जारी दिनांक बहुत जल्द...
➤रिजल्ट (Result) जारी दिनांक बहुत जल्द...
➤प्रवेश पत्र डाउनलोड लिंक
➤रिजल्ट डाउनलोड लिंक

Alert!⚠ जब प्रवेश पत्र/रिजल्ट आएगी तब ☝︎ऊपर☝︎ दिए लिंक ऑटोमेटिक अपडेट कर दी जाएगी। इसलिए इस आर्टिकल को सेव करके रखें और समय-समय पर चेक करते रहे।

Note! जो आवेदन करेंगे, वे इस पोस्ट को सेव जरूर करें ऊपर परीक्षा दिनांक, डाउनलोड लिंक संबंधी सभी जानकारी अपडेट होगी।



🩸 महत्वपूर्ण लिंक (Important Links)
■➤परीक्षा दिनांक (Exam Dates) लिंक
■➤प्रवेश पत्र डाउनलोड लिंक
■➤रिजल्ट डाउनलोड लिंक

अभ्यर्थी आवेदन करने के बाद ☝︎इस☝︎ लिंक का भी अवलोकन करते रहें।



🩸 आयु सीमा (Age Limit)
न्यूनतम आयु अधिकतम आयु
18 वर्ष 23 वर्ष

आयु की गणना 01.01.2025 के अनुसार की जाएगी। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु में छुट OBC-03 वर्ष, SC/ST-05 वर्ष प्रदान की गई है।


🩸 प्रतिमाह वेतन (Salary)
पद का नाम प्रतिमाह सैलरी
कांस्टेबल (GD) 21,700₹/- से 69,100₹/-


🩸 आवेदन फीस (Application Fees)
GEN/OBC सभी वर्ग महिला अनुसूचित (SC/ST)
100₹/- निःशुल्क निःशुल्क


🩸 पद डिटेल (Vacancy Details)
पद का नाम पद संख्या
BSF 15,654
CISF 7,145
CRPF 11,541
SSB 819
ITBP 3,017
AR 1,248
SSF 35
NCB 22
कुल पद 39,481
SSC-Constable-vacancy

🩸 शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification)
पद नाम शैक्षणिक योग्यता
कांस्टेबल (GD) ■ आवेदक को मान्यता प्राप्त संस्था से कक्षा 10वीं पास होनी चाहिए ।


🩸 ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

➲ ऑनलाइन आवेदन लिंक निचे दिया गया है- [10 अक्टूबर 2024 तक]

★ सबसे पहले नीचे दिये गये विभागीय विज्ञापन लिंक को क्लिक करके भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी अवलोकन कर लेवे।
★ उसके बाद ऊपर दिए ऑनलाइन लिंक को क्लिक करें।
★ अब आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी, जिसमें आपका पहले से रजिस्ट्रेशन हो गया होगा तो लॉगिन करें अन्यथा रजिस्ट्रेशन करें।
★ अब आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी, जिसमें आपको आपना आवेदन फॉर्म भरना होगा।
★ आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा।
★ अंत में सबमिट करने के बाद Application Form का प्रिंट आउट कर ले।

Note! यदि आप ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाते तो अपने नजदीकी ऑनलाइन सेंटर से संपर्क करें।



🩸 ऑनलाइन हेतु आवश्यक दस्तावेज (Required Documents)

➲ यदि आवेदक SSC में पहले से रजिस्टर्ड है तो उसका आईडी और पासवर्ड

➲ आवेदक का आधार कार्ड।

➲ आवेदक का नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो तथा सिग्नेचर

➲ कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं का रिजल्ट।

➲ मोबाइल नंबर Mobile Number तथा ईमेल आईडी Email-ID

➲ आवश्यक अन्य जरुरी दस्तावेज।



🩸 चयन प्रक्रिया (Selection Process)

➲ सबसे पहले लिखित परीक्षा का आयोजन होगा।

➲ फिर शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET/PST) आयोजित होगी।

➲ फिजिकल के बाद मेडिकल टेस्ट Medical Test होगी।

➲ फिर लास्ट में दस्तावेज सत्यापन Document Varificationहोगी।



🩸 लिखित परीक्षा पैटर्न (Exam Pattern)
विषय प्रश्न संख्या अंक
General Intelligence and Reasoning 20 40
General Knowledge and General Awareness 20 40
Elementary Mathematics 20 40
English/ Hindi 20 40

नोट! ➲ इसके लिए समय 60 मिनट का होगा । प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगे। कुल प्रश्न 80 अंक के होंगे ।



🩸 Physical Standard Test (PST):
ऊंचाई [पुरुष] ऊंचाई [महिला] सीना (चेस्ट)
170cm [GEN] 157cm [GEN] 80-85cm [GEN]
162.5cm [ST/SC] 150cm [ST/SC] 76cm [ST/SC]


🩸 Physical Efficiency Test (PET):
दौड़ [पुरुष] दौड़ [महिला]
24 मिनट में 05 किलोमीटर साढ़े 8.5 मिनट में 1.6 किलोमीटर


🩸 विभागीय विज्ञापन/ऑनलाइन फॉर्म👇 (Downloads)

📣 जरुरी सूचना ! 📣

Avatar

🚀हमारी वेबसाइट (sabkhojo.in) सरकार द्वारा प्रवर्तित वेबसाइट नहीं है और न ही इसका किसी सरकारी मंत्रालय से कोई लेना-देना है।


🚀यह ब्लॉग किसी विशेष व्यक्ति द्वारा चलाया जाता है जो सरकारी नौकरियों, योजनाओं में रुचि रखता है और दूसरों को भी सूचित करता है।


🚀हम पूरी कोशिश करते हैं कि हमारी लेख के माध्यम से आप तक सटीक जानकारी पहुंचे, लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद गलती की हमदर्दी को नकारा नहीं जा सकता। इस ब्लॉग के हर लेख में नौकरी, योजना की आधिकारिक वेबसाइट की जानकारी दी गई है।


🚀हमारा सुझाव है कि आप हमारे लेख को पढ़ने के साथ-साथ आधिकारिक वेबसाइट से भी जानकारी अवश्य लें। अगर किसी लेख में कोई गलती हो तो आपसे अनुरोध है कि हमें व्हाट्सऐप नंबर +91 7999360815 पर मैसेज के माध्यम से बताएं।


🚀हम अपने ब्लॉग के माध्यम से रजिस्ट्रेशन नहीं करवाते हैं और न ही हम कभी पैसे की मांग करते हैं। हमारा मकसद सिर्फ आपको सही जानकारी देना है।


🚀sabkhojo.in सभी प्रकार की Govt & Private Jobs, Vacancy, Results, Admit Card, College Admission & Result, All Type Yojana की पूरी और सही जानकारी देता

Website Owner: Vikram Rajput

Latest Update Year: 2024



WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Top Post Ad

Below Post Ad

\

Amazone-Ads

Nature