COLLEGE SCHOLARSHIP

छ.ग. कॉलेज स्कॉलरशिप ऑनलाइन आवेदन 2025 | CG Post Matric Scholarship Online 2025
CG College Scholarship 2025:- छत्तीसगढ़ राज्य में संचालित सभी सरकारी एवं प्राइवेट कॉलेजों में Cg College Scholarship 2025-26 अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछला वर्ग विद्यार्थियों हेतु शैक्षणिक वर्ष 2025-26 नवीनीकरण एवं नवीन छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ हो चुकी है। शैक्षणिक वर्ष 2025-26 में विद्यार्थी तीन चरणों में स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है साथ ही विद्यार्थियों को उनके आधार सीडिंग बैंक खाते में भुगतान 07 दिन के अंदर की जाएगी ।
सूचना ! सबसे पहले NSP (National Scholarship Portal) में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर नंबर प्राप्त करें फिर छ.ग. पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें। ऑनलाइन लिंक तथा दिनांक संबंधी जानकारी निचे दी गई है।
👇महत्वपूर्ण दिनांक (Important Dates)
![]() |
👇आवेदन शुल्क (Application Fee)
Application Fee:- CG Post Matric College Scholarships के लिए ऑनलाइन आवेदन चार्ज निःशुल्क है। कहीं भी पेमेंट न करें सिर्फ चॉइस सेंटर वाले का ऑनलाइन चार्ज दें।
आवेदन शुल्क | ||
---|---|---|
सामान्य | ओबीसी | एससी / एसटी |
₹0/- | ₹0/- | ₹0/- |
👇शैक्षणिक योग्यता (Eligibility)
पद का नाम | शैक्षणिक योग्यता |
---|---|
कॉलेज छात्रवृत्ति | » आवेदक को सरकारी अथवा प्राइवेट कॉलेज में अध्ययनरत होना चाहिए।। |
👇ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?
College Scholarship Online Link➲ ऑनलाइन आवेदन लिंक निचे दिया गया है Cg College Scholarship Portal Registration के लिए आवेदन कैसे भरें की स्टेप बाय स्टेप जानकारी नीचे दिया गया है।
NSP रजिस्ट्रेशन (OTR) लिंक | |
---|---|
छात्रवृत्ती ऑनलाइन लिंक |
» सबसे पहले आपको NSP (National Scholarship Portal) में वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करना होगा, जिसका लिंक ऊपर दिया गया है |
» NSP में रजिस्ट्रेशन करने के लिए दिए गए लिंक को क्लिक करें। आपके सामने NSP की एक नई विंडो ओपन होगी। |
» NSP पोर्टल पर आप अपनी समस्त जानकारी भरेंगे, जैसे मोबाइल नंबर ईमेल आईडी और अपनी जानकारी डालेंगे और Ekyc करेंगे। |
» NSP में सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन होने की बाद छत्तीसगढ़ पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ती का लिंक ऊपर दिया उसे क्लिक करें। |
» छत्तीसगढ़ पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ती में लॉगिन या रजिस्ट्रेशन करें। (पहले से रजिस्टर है तो लॉगिन करें अन्यथा रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करें और आगे बढ़ें) |
» सभी जानकारी स्टेप टू स्टेप भरते जाएं। |
» सभी जानकारी और दस्तावेज अपलोड करने के बाद SUBMIT सबमिट बटन पर क्लिक करें। |
» अब आपके आवेदन सफलतापूर्वक सबमिट SUBMIT हो चुका होगा। |
» भविष्य के लिए आवेदन फार्म Application Form को प्रिंट कर ले। (कॉलेज में हार्डकॉपी जमा करते समय काम आएगा) |
Note! यदि आप ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाते तो अपने नजदीकी ऑनलाइन सेंटर से संपर्क करें।
⚠️छात्रवृत्ति ऑनलाइन हेतु निर्देश
College Scholarship:- PFMS के माध्यम से आधार सीडेड बैंक खाते में पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का भुगतान किया जा रहा है। अतः सभी विद्यार्थी अपने सक्रिय एवं आधार सीडेड बैंक खाते की प्रविष्टि ऑनलाइन आवेदन करते समय सुनिश्चित करें ।।
➲ आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना अति अनिवार्य है। |
➲ बैंक खाता में आधार सीडिंग होना अनिवार्य है। |
📂ऑनलाइन हेतु आवश्यक दस्तावेज
Scholarship Onilne Form Document:- कॉलेज छात्रवृत्ति में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज तैयार रखें।
➲ आवेदक का आधार कार्ड तथा राशन कार्ड। |
➲ आवेदक का कलर फोटो तथा सिग्नेचर। |
➲ आवेदक का मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी। |
➲ शैक्षणिक योग्यता (10वीं, 12वीं,) अंकसूची। |
➲ आरक्षित वर्ग के लिए जाति प्रमाण पत्र। |
➲ विद्यार्थी का निवास प्रमाण पत्र। |
➲ अंतिम वर्ष कॉलेज की अंकसूची। |
➲ कॉलेज में प्रवेश की फीस रसीद। |
➲ प्रवेश क्रमांक/रसीद क्रमांक एवं दिनांक। |
➲ बैंक पासबुक (बैंक खाता आधारकार्ड तथा मोबाइल नंबर से लिंक हो) अंकसूची और आधार कार्ड में सभी जानकारी एक जैसा होना चाहिए। |
➲ अन्य जानकारी विभागीय विज्ञापन Notification में मिल जाएगी। |
👇महत्वपूर्ण बिंदु (मुख्य बातें)
Important Point of College Scholarship:- ऑनलाइन छात्रवृत्ति भरने वाले छात्र/छात्रा एक बार जरूर पढ़ें। जो निम्नानुसार है-
👇FAQs अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न?👇
★ छत्तीसगढ़ पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति ऑनलाइन आवेदन शुरू है या नहीं? जवाब देखें
कॉलेज स्कालरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुकी है, अभी 20 मई से 30 नवंबर 2025 तक नवीनीकरण छात्रवृत्ति के अप्लाई लिए होंगे । |
★ नवीन कॉलेज पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति कब से शुरू होगी? जवाब देखें
नए कॉलेज एडमिशन स्टूडेंट के लिए ऑनलाइन 31 अगस्त 2025 से शुरू होगी। |
ग्रुप में जुड़ें तथा youtube चैनल को Subscribe करें