Advertisement

Educational-portal-Desktop-Ad
Type Here to Get Search Results !

छ.ग. व्यापम प्रयोगशाला परिचालक (880 पोस्ट) नाम सूची एवं आवेदन क्रमांक। Cg Vyapam Prayogshala Parichalak Exam Update

CG VYAPAM


Cg Vyapam Laboratory operator Exam Notice 2025


प्रयोगशाला परिचालक (880 पद) व्यापम ऑनलाइन आवेदन शुरू एवं नाम लिस्ट देखें | CG Vyapam Laboratory Operator Exam Vyapam Registration 2025

Prayogshala Paricharak Vyapam Registration:- छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रयोगशाला परिचारक, भृत्य, चौकीदार और स्वीपर के कुल 880 चतुर्थ श्रेणी पदों पर लिखित परीक्षा के लिए छ.ग. व्यापम CG Vyapam पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 09 जून 2025 से शुरू हो चुकी है। CG Vyapam पर पंजीयन एवं परीक्षा जिला चयन प्रारंभ। प्रयोगशाला परिचालक व्यापम पर ऑनलाइन पंजीयन के लिए अभ्यर्थी को आवेदन क्रमांक की आवश्यकता होगी, जिनको अपना आवेदन क्रमांक पता नहीं है वे निचे दिए लिंक से डाउनलोड कर लेवें । -

सूचना! छ.ग. उच्च शिक्षा विभाग (880 पद) प्रयोगशाला परिचालक, भृत्य, चौकीदार तथा स्वीपर Cg Vyapam पंजीयन के लिए अभ्यर्थी का आवेदन क्रमांक एवं नाम की सूची अक्षरवार निचे दी गई है। अपना नाम देखें। और ऑनलाइन आवेदन करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
Sabkhojo Job APP Download
Post Rating
🚀 छ.ग. उच्च शिक्षा विभाग (880 पद) प्रयोगशाला परिचालक नाम लिस्ट
» विभाग का नाम छ.ग. उच्च शिक्षा विभाग
» परीक्षा विभाग का नाम छत्तीसगढ़ व्यापम (CG Vyapam)
» पद का नाम प्रयोगशाला परिचालक, भृत्य, चौकीदार तथा स्वीपर
» पदों की संख्या थी? 880 पद
» आवेदन प्रक्रिया थी? ऑनलाइन [12 अक्टूबर से 10 नवंबर 2023]
» व्यापम पर पंजीयन दिनांक 09 जून 2025 से
» लिखित परीक्षा दिनांक 03 अगस्त 2025
» प्रवेश पत्र जारी दिनांक 28 जुलाई 2025


👇महत्वपूर्ण दिनांक (Important Dates)

» व्यापम ऑनलाइन पंजीयन प्रारंभ तिथि 09 जून 2025
» व्यापम ऑनलाइन पंजीयन अंतिम तिथि 30 जून 2025
» लिखित परीक्षा दिनांक 03 अगस्त 2025
» प्रवेश पत्र (Admit Card) जारी दिनांक 28 जुलाई 2025
» प्रवेश पत्र डाउनलोड लिंक
» रिजल्ट डाउनलोड लिंक

Alert!⚠ जब प्रवेश पत्र/रिजल्ट आएगी तब ☝︎ऊपर☝︎ दिए लिंक ऑटोमेटिक अपडेट कर दी जाएगी। इसलिए इस आर्टिकल को सेव करके रखें और समय-समय पर चेक करते रहे।



👇आवेदन क्रमांक एवं नाम की सूची

Cg Vyapam में पंजीयन के लिए आवेदन क्रमांक अनिवार्य है, जिनको अपना आवेदन क्रमांक नहीं पता वे अभ्यर्थी अपना नाम (A-Z) क्रमानुसार डाउनलोड करके देख सकते है, डाउनलोड लिंक निचे दिया गया है-

सूची A से C
सूची D से H
सूची I से L
सूची M से P
सूची Q से S
सूची T से Z


👇ऑनलाइन पंजीयन लिंक

छ.ग. प्रयोगशाला परिचालक व्यापम पंजीयन लिंक ➲ आज दिनांक 09 जून 2025 से छत्तीसगढ़ व्यापम पर प्रयोगशाला परिचालक (880 पद) ऑनलाइन पंजीयन प्रारंभ हो चुकी है, ऑनलाइन पंजीयन लिंक निचे दिया गया है-

ऑनलाइन पंजीयन लिंक
» ऑनलाइन पंजीयन लिंक ऊपर दिया गया है उसे क्लिक करें।
» व्यापम लॉगिन करें। (व्यापम प्रोफाइल अपडेट नहीं हुआ होगा तो पहले अपडेट करें सिग्नेचर और फोटो अभी का डालें)
» व्यापम पर लॉगिन करते ही आपके डैशबोर्ड पर Apply Link दिख जाएगी।
» विभाग द्वारा निर्धारित शुल्क का ऑनलाइन भुगतान Online Payment करें।
» सभी जानकारी के बाद SUBMIT सबमिट बटन पर क्लिक करें।
» भविष्य के लिए आवेदन फार्म Application Form को प्रिंट कर ले। (एडमिट कार्ड/रिजल्ट के दिन काम आएगा)

Note! यदि आप ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाते तो अपने नजदीकी ऑनलाइन सेंटर से संपर्क करें।



📂ऑनलाइन पंजीयन आवश्यक दस्तावेज

Onilne Form Document:- व्यापम प्रयोगशाला पंजीयन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज तैयार रखें।

➲ आवेदक का व्यापम आईडी एवं पासवर्ड (प्रोफाइल अपडेट अनिवार्य)।
➲ आवेदक का प्रयोगशाला परिचालक आवेदन क्रमांक। (ऊपर नाम अक्षर अनुसार दिया गया है)





image
⏳ डाउनलोड हो रहा है इन्तजार करें...
Tags

Top Post Ad

Below Post Ad

📣 जरुरी सूचना ! 📣

Avatar

🚀हमारी वेबसाइट (sabkhojo.in) सरकार द्वारा प्रवर्तित वेबसाइट नहीं है और न ही इसका किसी सरकारी मंत्रालय से कोई लेना-देना है।


🚀यह ब्लॉग किसी विशेष व्यक्ति द्वारा चलाया जाता है जो सरकारी नौकरियों, योजनाओं में रुचि रखता है और दूसरों को भी सूचित करता है।


🚀हम पूरी कोशिश करते हैं कि हमारी लेख के माध्यम से आप तक सटीक जानकारी पहुंचे, लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद गलती की हमदर्दी को नकारा नहीं जा सकता। इस ब्लॉग के हर लेख में नौकरी, योजना की आधिकारिक वेबसाइट की जानकारी दी गई है।


🚀हमारा सुझाव है कि आप हमारे लेख को पढ़ने के साथ-साथ आधिकारिक वेबसाइट से भी जानकारी अवश्य लें। अगर किसी लेख में कोई गलती हो तो आपसे अनुरोध है कि हमें व्हाट्सऐप नंबर +91 7999360815 पर मैसेज के माध्यम से बताएं।


🚀हम अपने ब्लॉग के माध्यम से रजिस्ट्रेशन नहीं करवाते हैं और न ही हम कभी पैसे की मांग करते हैं। हमारा मकसद सिर्फ आपको सही जानकारी देना है।


🚀sabkhojo.in सभी प्रकार की Govt & Private Jobs, Vacancy, Results, Admit Card, College Admission & Result, All Type Yojana की पूरी और सही जानकारी देता

Website Owner: Sabkhojo PVT

Latest Update Year: 2025



Home_Middle_Ad